इन भारतीय लड़कियों ने पाकिस्तानी क्रिकेटर्स से रचाई शादी, दो का हो चुका है तलाक

सानिया मिर्जा
रजा हसन-पूजा और शोएब मलिक-सानिया मिर्जा (photo credit: instagram/mirzasaniar, razahassan_100)

Indian Girls marriage with Pakistani Cricketer: पाकिस्तान के क्रिकेटर रजा हसन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी सगाई का ऐलान किया। वह भारतीय मूल की हिंदू लड़की पूजा बोमन से जल्द ही शादी करने वाले हैं। रजा हसन की सगाई की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है। हर कोई इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहा है। भारत और पाकिस्तान का नाम जब भी एक साथ लिया जाता है, हर किसी के दिमाग में पिछली घटनाएं आ जाती हैं।

Ad

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि भारतीय मूल की लड़की पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी कर रही हो। इससे पहले भी कई बार ऐसा देखने को मिल चुका है। जब भी भारत और पाकिस्तान में शादी का जिक्र होता है तो सबसे पहले लोगों की जुबां पर सानिया मिर्जा का नाम आता है। सानिया मिर्जा ने भी सरहद पार जाकर शादी की थी। आइए कुछ ऐसे ही जोड़ियों पर नजर डालते हैं।

रजा हसन और पूजा बोमन ने किया शादी का फैसला!

रजा हसन ने भारत की पूजा बोमन से न्यूयॉर्क में सगाई की। रजा हसन ने अपनी सगाई की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा कि यह साझा करते हुए रोमांचित हूं कि मेरी सगाई हो गई है! मैंने अपने जीवन के प्यार से हमेशा के लिए मेरा बनने के लिए कहा, और उन्होंने हां कहा! एक साथ आगे के लिए काफी उत्साहित हूं।

Ad

इन लड़कियों ने भी पाकिस्तानी क्रिकेटर्स से की शादी

भारतीय लड़कियों के पाकिस्तानी क्रिकेटरों से शादी करने के बारे में बात करें तो, पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से अप्रैल 2010 में भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने शादी की थी। शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों में अनबन शुरू हो गई थी। और इसी साल की शुरूआत इन दोनों का तलाक हो गया। इससे पहले मोहसिन खान से 80 के दशक में भारतीय अभिनेत्री रीना रॉय ने शादी की थी। हालांकि इन दोनों का भी 1990 में तलाक हो गया। वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली से भारत की समिया आरजू ने साल 2019 में शादी की थी। ये दोनों अभी भी साथ हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications