'अपने आप पर ऐसा भरोसा करें...',सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर कही खास बात

सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा की तस्वीर (photo credit: instagram/mirzasaniar)

Sania Mirza post on instagram: पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भले ही अपने खेल से संन्यास ले चुकी हैं लेकिन इस वजह से उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। बल्कि दिन पर दिन उनकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। यह बात उनके सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से साफ जाहिर होती है। सानिया मिर्जा के इंस्टाग्राम पर करीब 13.2 मिलियन है जो कि अन्य खिलाड़ियों से काफी ज्यादा है।

Ad

वहीं टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं, वह सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं। और उनकी हर पोस्ट का खास अर्थ जरूर होता है। इसी कड़ी में सानिया मिर्जा ने आज (रविवार दोपहर) अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, वह अपनी स्टोरी से फैंस को खास संदेश दे रही हैं। आपको बताते है कि सानिया मिर्जा ने क्या स्टोरी शेयर की है।

सानिया ने अपने इंस्टाग्राम पर खास स्टोरी की शेयर

सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वह अपनी खूब तस्वीरों के साथ- साथ अपने सुंदर विचार भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। फैंस भी उनकी हर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं आज रविवार दोपहर सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें उन्होंने written.by.sheshe के पेज का एक कोट्स शेयर किया है। जिस पर लिखा है कि 'अपने आप पर ऐसे विश्वास रखें जैसा कोई और नहीं करेगा'। (have faith in you, like no one else, is going to)...। शायद सानिया अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से इस ओर ईशारा कर रही हैं कि सिर्फ खुद पर भरोसा रखिए बस।

सानिया मिर्जा ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/mirzasaniar)
सानिया मिर्जा ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/mirzasaniar)

इसी साल हुआ सानिया और शोएब का तलाक

वहीं इस साल की शुरूआत में सानिया के जीवन में काफी उथल- पुथल देखने को मिली। सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से प्रेम विवाह किया था, हालांकि यह रिश्ता टिक नहीं पाया। दोनों के खटपट की खबरें अक्सर सुनने को मिलती थीं। लेकिन इस साल 2024 की शुरूआत में सानिया और शोएब एक दूसरे से अलग हो गए, शोएब से सानिया को एक बेटा भी है जिसका नाम इजहान मिर्जा मलिक है। हालांकि सानिया से अलग होते ही शोएब ने सना जावेद से निकाह कर लिया। वहीं सानिया अपना पूरा वक्त अपने बेटे के साथ बिताती हैं, शोएब से अलग होने के बाद सानिया ने अपने बेटे और खुद को बखूबी संभाला।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications