इमाम उल हक की बल्लेबाजी से भारत के पूर्व बैटिंग कोच हुए खुश, दी ये बड़ी प्रतिक्रिया

Pakistan Asia Cup Cricket
इमाम उल हक ने काफी जबरदस्त पारी खेली

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) ने बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप मुकाबले में जिस तरह की बेहतरीन पारी खेली, उससे टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर काफी ज्यादा खुश हैं। उन्होंने कहा कि इमाम उल हक की पारी काफी जबरदस्त रही क्योंकि बांग्लादेश के गेंदबाजों ने उनका हर एक हिसाब से टेस्ट लिया लेकिन इमाम उल हक डटे रहे और टीम को जीत दिलाई।

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 का पहला मैच खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के आगे बांग्लादेश टीम बेबस नजर आई और 193 रनों पर ढेर हो गई। इस लक्ष्य को पाकिस्तानी टीम ने आसानी से 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक और मोहम्मद रिजवान ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। इमाम उल हक ने 84 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 78 रन बनाए।

इमाम उल हक ने अपने स्ट्रेंथ के हिसाब से खेला - संजय बांगर

जिस तरह से इमाम उल हक ने बेहतरीन पारी खेली उसको लेकर संजय बांगर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

इमाम उल हक ने पाकिस्तान के लिए लगातार रन बनाए हैं। उन्होंने पिछले एक या दो साल में लगातार कई शतक लगाए हैं। ये आसान पारी नहीं थी क्योंकि बांग्लादेश के गेंदबाजों ने उनका पूरा टेस्ट लिया। तस्कीन अहमद हों या फिर शोरीफुल इस्लाम सब ऐसी लाइन पर गेंदबाजी कर रहे थे जहां से रन बनाना आसान नहीं था। वो अपने मजबूत पक्ष पर कायम रहे और शॉर्ट बॉल पर लगातार अटैक किया। स्पिनर्स और सीमर्स दोनों के खिलाफ उन्होंने इस शॉट के जरिए काफी रन बनाए। इमाम उल हक ने अपने स्ट्रेंथ के हिसाब से खेला और सही गेंद का इंतजार किया। किस्मत भी उनके साथ थी क्योंकि डीआरएस कॉल उनके पक्ष में गया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment