भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी संजय बांगर (Sanjay Bangar) को आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है। अगले सीजन संजय बांगर टीम के हेड कोच होंगे। फ्रेचाइजी ने इसका ऐलान अपने ट्विटर हैंडल पर किया।
आरसीबी ने एक बयान जारी कर संजय बांगर को हेड कोच बनाए जाने की जानदारी की। उन्होंने अपने बयान में कहा "रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आगामी सीजन के लिए संजय बांगर को अपना हेड कोच नियुक्त किए जाने का ऐलान करती है। बांगर माइक हेसन की जगह टीम के हेड कोच बनेंगे। माइक हेसन पहले की ही तरह डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस के तौर पर काम करते रहेंगे। हेसन ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में हेड कोच की भी भूमिका निभाई थी।"
आरसीबी का कोच बनने को लेकर संजय बांगर की प्रतिक्रिया
संजय बांगर ने खुद को आरसीबी का हेड कोच बनाए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। वो इससे पहले टीम के लिए बैटिंग कोच के तौर पर काम कर चुके हैं।
उन्होंने कहा "ये मेरे लिए काफी सम्मान की बात है कि मुझे इतनी बड़ी फ्रेंचाइजी का हेड कोच बनने का मौका मिल रहा है। मैंने टीम में कई बेहतरीन और टैलेंटेड प्लेयर्स के साथ काम किया है और आरसीबी को अगले लेवल तक ले जाने के लिए मैं पूरी तरह तैयार हूं। आईपीएल का मेगा ऑक्शन आने वाला है और इसी वजह से काफी सारा काम किया जाना बाकी है। लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि मैनेजमेंट और सपोर्ट स्टाफ की मदद से हम दुनिया भर में अपने फैंस के चेहरों पर खुशी लाएंगे। ऑक्शन को लेकर हमने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। मैं सभी आरसीबी फैंस को ये भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम एक मजबूत टीम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और आईपीएल की ट्रॉफी जीतना चाहते हैं।"