Sanjay Manjrekar Big Advice To Virat Kohli and Rohit Sharma : पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने लगातार फ्लॉप परफॉर्मेंस के बाद दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा पर निशाना साधा है। उन्होंने इन दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों को काउंटी क्रिकेट में खेलने की सलाह दी है। संजय मांजरेकर के मुताबिक अगर रोहित और विराट टेस्ट क्रिकेट में बने रहना चाहते हैं तो फिर उन्हें काउंटी क्रिकेट में जाकर खेलना चाहिए।
दरअसल रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही खिलाड़ियों का बल्ला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खामोश रहा। विराट कोहली ने तो एक शतक लगाया भी था लेकिन रोहित शर्मा पूरी तरह से फ्लॉप रहे। उनसे ज्यादा रन तो जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में बना दिए। विराट कोहली बार-बार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को छेड़कर अपना विकेट गंवा रहे हैं। वो बार-बार वही गलती दोहरा रहे हैं।
संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को दी अहम सलाह
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को काउंटी क्रिकेट में खेलने की सलाह दी है। मांजरेकर ने कहा,
विराट कोहली के लिए अगली सीरीज भी आसान नहीं रहने वाली है, क्योंकि इंग्लैंड में भी परिस्थितियां लगभग ऐसी ही रहेंगी। उन्हें ऑफ स्टंप के बाहर गेंद मिलेगी। हालांकि अगर रोहित और विराट दोनों ही टेस्ट क्रिकेट में आगे खेलना चाहते हैं और सेलेक्टर्स उन्हें सपोर्ट करना चाहते हैं तो मैं चाहुंगा कि यह दोनों जाकर काउंटी क्रिकेट में खेलें और अपने आपको साबित करें। रिटायरमेंट का फैसला खिलाड़ी का खुद का होता है।
दरअसल बार-बार फ्लॉप होने की वजह से रोहित शर्मा के ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं और कहा जा रहा है कि वो अपने रिटायरमेंट का भी ऐलान कर सकते हैं। हालांकि रोहित शर्मा ने संन्यास की खबरों को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा है कि वो दो बच्चों के पिता हैं और उन्हें पता है कि कब क्या करना है। भारतीय कप्तान ने कहा कि मैं काफी समय से इस गेम को खेल रहा हूं। बाहर का कोई भी शख्स यह फैसला नहीं कर सकता है कि कब मुझे रिटायरमेंट लेना है, या कब बाहर बैठना है या फिर कब टीम को लीड करना है।