पाकिस्तान के खिलाड़ियों के आईपीएल (IPL) में खेलने को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच टॉम मूडी और पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इन्होंने बताया कि कौन-कौन से पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते थे। टॉम मूडी के मुताबिक शाहीन शाह अफरीदी का जबरदस्त क्रेज होता।
2008 में हुए पहले आईपीएल सीजन के दौरान पाकिस्तानी प्लेयर्स ने आईपीएल में खेला था लेकिन मुंबई अटैक के बाद से ही पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर आईपीएल में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। अब पाकिस्तानी प्लेयर आईपीएल का हिस्सा नहीं होते हैं।
टॉम मूडी ने बताया कि वर्तमान में कौन-कौन से पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में सेलेक्ट किए जा सकते थे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक उन्होंने कहा "शाहीन अफरीदी, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शादाब खान। पाकिस्तान के पास खासकर इस फॉर्मेट में कई बेहतरीन प्लेयर हैं। शाहीन नंबर वन खिलाड़ी होते और उनके लिए काफी आकर्षण होता।"
वहीं संजय मांजरेकर ने हारिस रऊफ के चयन की बात कही। उन्होंने कहा "हारिस रऊफ बेहतरीन डेथ गेंदबाजों में से एक हैं। मैं पाकिस्तान के बल्लेबाजों की बजाय उनके गेंदबाज पर ज्यादा ध्यान देता हूं। लेकिन फखर जमान का सेलेक्शन काफी दिलचस्प होता। इसके अलावा मोहम्मद रिजवान हैं जो एंकर रोल अदा कर सकते हैं। कई बार जब बाबर और रिजवान एकसाथ बैटिंग करते हैं तो मुझे थोड़ी चिंता होने लगती है।"
शोएब अख्तर समेत कई पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल के पहले सीजन में खेले थे
आपको बता दें कि आईपीएल में कामरान अकमल, शोएब अख्तर, सोहेल तनवीर, यूनिस खान और सलमान बट्ट जैसे दिग्गज खेल चुके हैं। सोहेल तनवीर आईपीएल के पहले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। राजस्थान रॉयल्स को चैंपियन बनाने में उनका अहम योगदान था। इसके अलावा शाहिद अफरीदी भी पहले सीजन में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद की टीम में थे। मोहम्मद आसिफ और शोएब मलिक ने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेला था।