Sanjay Manjrekar backs Shubman Gill do well Manchester Test: भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर को लगता है कि ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में कप्तान शुभमन गिल अपने पुराने फॉर्म में वापसी करेंगे। इंग्लैंड दौरे पर वैसे तो गिल कमाल की बल्लेबाजी कर रहें हैं पर लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में उनका बल्ला शांत रहा। मैच की दोनों पारियों में उन्होंने 16 और 6 रन बनाए। इस मैच में भारत को 22 रन से हार मिली। लॉर्ड्स टेस्ट मैच जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 23 जुलाई से खेला जाना है। तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच पूरे आठ दिनों का गैप है। ऐसे में संजय मांजरेकर का मानना है कि इससे कप्तान शुभमन गिल को आत्मचिंतन करने का मौका मिलेगा और वह अपना ध्यान खेल पर वापस केंद्रित कर सकेंगे।मैनचेस्टर में शुभमन बल्ले से मचाएंगे धमाल?जियो हॉटस्टार से बातचीत करते हुए मांजरेकर ने कहा,"मेरा मानना है कि उनमें अपनी फॉर्म को आगे भी जारी रखने की क्षमता है। इस ब्रेक के दौरान, शायद वह आत्मचिंतन करें और अपने दोस्तों और पिता के साथ हाल ही में हुए झगड़े के बारे में बातचीत करें। उसे बस अपनी कप्तानी, फील्डिंग, रणनीति और बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। अगर वह ऐसा करता है, तो मेरा मानना है कि वह ओल्ड ट्रैफर्ड में फिर से अपना जलवा बिखेरेगा।" मांजरेकर ने लॉर्ड्स में भारतीय टीम की बल्लेबाजी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि गिल के योगदान के बिना भी टीम ने पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन किया, जो एक अच्छा संकेत है। पूर्व खिलाड़ी ने कहा,"उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है, लेकिन भारत को इस बात पर भी विचार करना होगा कि लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में गिल ने बल्ले से कोई योगदान नहीं दिया। इसके बावजूद, भारत का बल्लेबाजी क्रम इंग्लैंड को चुनौती देने में कामयाब रहा। तो, यह एक अच्छी बात है - हम पूरी तरह से गिल पर निर्भर नहीं हैं।"आपको बताते चलें कि भारतीय टीम की कमान संभालने के बाद शुभमन गिल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे। उन्हें कप्तानी रास आ रही है। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में गिल के नाम छह पारियों में 607 रन है। वह इस सीरीज में अभी तक टॉप रन स्कोरर हैं। हेडिंग्ले में उन्होंने 147 रन की पारी खेली थी। वहीं बर्मिंघम में गिल ने 269 और 161 रन की पारी खेली थी।