Sanjay Manjrekar On Karun Nair: भारतीय बल्लेबाज करुण नायर मिल रहे मौकों को भुना पाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। लॉर्ड्स में पहली पारी में करुण ने 40 रन बनाए लेकिन इसे बड़े स्कोर में नहीं तब्दील कर पाए। वहीं दूसरी पारी में भी इस बल्लेबाज ने निराश किया और सिर्फ 14 रन बनाकर ब्रायडन कार्स की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। इससे पहले लीड्स और एजबेस्टन में भी करुण का प्रदर्शन साधारण रहा था। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने करुण को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है और उनका मानना है दाएं हाथ के बल्लेबाज में कई कमियां हैं जो इंग्लैंड के साथ चल रही टेस्ट सीरीज में उजागर हो रही हैं।
करुण नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा था लेकिन इसके बाद कुछ समय में ही टीम इंडिया से उनकी छुट्टी हो गई। इसको लेकर आरोप लगा कि पूर्व कप्तान विराट कोहली ने उन्हें बैक नहीं किया। हालांकि, पिछले घरेलू सीजन करुण ने रनों का अंबार लगा दिया, जिसके कारण उन्हें सात साल बाद वापसी का मौका मिला लेकिन वह अभी तक कुछ कमाल नहीं दिखा पाए हैं। मौजूदा सीरीज में करुण ने छह पारियों में 21.83 की औसत से सिर्फ 131 रन ही बनाए हैं। ऐसे में उनकी जगह अब खतरे में आ गई है।
संजय मांजरेकर ने बताई करुण नायर में कई चीजों की कमी
चौथे दिन के खेल के बाद, ईएसपीएन क्रिकइंफो पर संजय मांजरेकर ने करुण नायर को लेकर बात की और कहा,
"करुण नायर की बल्लेबाजी में कई छोटी-छोटी खामियां हैं जो बार-बार उजागर होती रहती हैं। और जब वह एलबीडब्ल्यू आउट हुए, तो उनके स्वभाव की स्थिति का पता चलता है।"
बता दें कि करुण नायर को एजबेस्टन टेस्ट में जीत की वजह से खराब प्रदर्शन के बावजूद लॉर्ड्स में मौका मिला लेकिन अब मैनचेस्टर में होने वाले सीरीज के चौथे मैच में मौका मिलने की उम्मीद कम ही है। भारत के पास साई सुदर्शन और ध्रुव जुरेल के रूप में दो अच्छे विकल्प मौजूद हैं, जिन्हें करुण की जगह मौका दिया जा सकता है। अब देखना होगा कि इसको लेकर कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर की क्या सोच है।