'RCB का गेंदबाजी आक्रमण है बेस्‍ट, ये गेंदबाज है इनका एक्‍स फैक्‍टर', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने किया खुलासा

संजय मांजरेकर ने आरसीबी के गेंदबाजी आक्रमण को सर्वश्रेष्‍ठ करार दिया
संजय मांजरेकर ने आरसीबी के गेंदबाजी आक्रमण को सर्वश्रेष्‍ठ करार दिया

31 मार्च से दुनिया की सबसे अमीर और लोकप्रिय टी20 लीग आईपीएल (IPL) के 16वें सीजन का शुभारंभ होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में हिस्‍सा ले रही टीमों और खिलाड़‍ियों को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। भारतीय टीम (India Cricket team) के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के गेंदबाजी आक्रमण को सर्वश्रेष्‍ठ करार दिया है।

मांजरेकर ने कहा कि आईपीएल 2023 में सबसे अच्‍छा गेंदबाजी आक्रमण आरसीबी का है। आरसीबी अपना पहला मैच 2 अप्रैल को चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी।

संजय मांजरेकर ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा कि आरसीबी के गेंदबाजी आक्रमण में गहराई है और वो सबसे बेहतर बॉलिंग अटैक नजर आ रहा है। याद दिला दें कि आरसीबी ने अपने गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने के लिए इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपली को भी 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा था।

मांजरेकर ने कहा, 'आरसीबी के तेज गेंदबाजी आक्रमण में गहराई है। भले ही जोश हेजलवुड फिट नहीं हो, उनके पास टॉपली हैं। स्पिन में वानिंदु हसारंगा हैं। आरसीबी में हर्षल पटेल और मोहम्‍मद सिराज हैं। मैक्‍सवेल भी गेंदबाजी करते हैं। तो उनका गेंदबाजी आक्रमण शानदार है।'

संजय मांजरेकर ने कहा कि आरसीबी के पास आईपीएल के आगामी सीजन में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी आक्रमण है। उन्‍होंने साथ ही टीम का एक्‍स-फैक्‍टर बताया। पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'इस आईपीएल में मेरे मुताबिक आरसीबी के पास सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी आक्रमण है और यही उनका मिश्रित एक्‍स फैक्‍टर है।'

आरसीबी इस साल अपने खिताबी सूखे को समाप्‍त करने के इरादे से उतरेगी। हालांकि, टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही उसे जोरदार झटका लगा क्‍योंकि ऑलराउंडर विल जैक्‍स चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं। आरसीबी ने जैक्‍स की जगह न्‍यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को शामिल किया है। वहीं पिछले सीजन अच्छा करने वाले बल्लेबाज रजत पाटीदार के भी शुरुआत आधा सीजन मिस करने की संभावना है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar