सरफराज खान की जावेद मियांदाद से हुई तुलना, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कह दी बड़ी बात 

सरफराज खान और जावेद मियांदाद (Photo Credit: Getty Images, X/@ICC)
सरफराज खान और जावेद मियांदाद (Photo Credit: Getty Images, X/@ICC)

Sanjay Manjrekar big statement for Sarfaraz Khan: बेंगलुरु टेस्ट (IND vs NZ) में भारत की दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले युवा बल्लेबाज सरफराज खान की पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने तारीफ करते हुए उनकी तुलना पाकिस्तान के दिग्गज जावेद मियांदाद से कर दी। घरेलू क्रिकेट में रनों की मशीन माने जाने वाले सरफराज का बल्ला पहली पारी में नहीं चला था और वह एक खराब शॉट खेलकर खाता खोले बिना ही आउट हो गए थे लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में अपनी क्लास दिखाई और बेहतरीन अर्धशतक जड़ा।

न्यूजीलैंड की विशाल बढ़त के जवाब में भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 100 रन के अंदर ही 2 विकेट गंवा दिए लेकिन फिर सरफराज खान और विराट कोहली का जलवा देखने को मिला। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 136 रन जोड़े और स्टंप्स तक स्कोर को 231 तक पहुंचा दिया। विराट अनलकी रहे और तीसरे दिन के खेल की आखिरी गेंद पर आउट हो गए लेकिन सरफराज अभी भी 78 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 70 रन बनाकर नाबाद हैं और उनके पास चौथे दिन अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने का मौका होगा।

सरफराज खान ने जावेद मियांदाद की दिलाई याद

ईएसपीएन क्रिकइंफो पर संजय मांजरेकर ने सरफराज खान की जमकर तारीफ की और कहा,

"सरफराज मुझे 1980 के दशक के जावेद मियांदाद की याद दिलाते हैं लेकिन यह जावेद मियांदाद का 2024 संस्करण है। वास्तव में जिस तरह से वह खेला उससे प्रभावित हूं। हम जानते हैं कि वह स्पिन को अच्छी तरह खेलता है लेकिन जिस तरह से वह तेज गेंदबाजों को खेला, वो मुझे कभी पसंद आया। और दिन के खेल के अंत में जब वह रक्षात्मक रूप से खेलना चाह रहा था, जिस तरह से वह बाउंसर को डक कर रहा था, बस दिन को खत्म करने का प्रयास कर रहा था। उसने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले दिखाया कि उसके पास इस तरह का गेम भी है।"

बता दें कि बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 406 रन बनाकर 356 रन की विशाल बढ़त हासिल की लेकिन भारत ने भी जबरदस्त पलटवार किया और अब 125 रन पीछे है। चौथे दिन टीम इंडिया का इरादा शेष 7 विकेट से बड़ी बढ़त लेने का होगा, ताकि न्यूजीलैंड को एक अच्छा टारगेट दिया जा सके।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications