'मेरी भी हालत कुछ ऐसी ही थी...',केएल राहुल को लेकर पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान; अपने करियर से बताई समानता

England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Three - Source: Getty
केएल राहुल पहली पारी में ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए

KL Rahul Flop Performance In Chennai Test : चेन्नई टेस्ट मैच में केएल राहुल के खराब प्रदर्शन को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने केएल राहुल के अंदर टेंपरामेंट की कमी बताई है। संजय मांजरेकर के मुताबिक इसी वजह से केएल राहुल के करियर पर काफी असर पड़ा है। मांजरेकर ने केएल राहुल की तुलना खुद से की और कहा कि अपने करियर के दूसरे हाफ में उनका भी कुछ यही हाल था।

केएल राहुल का निराशाजनक प्रदर्शन लगातार जारी है। बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में भी वो फ्लॉप हो गए। केएल राहुल ने 52 गेंद का सामना किया लेकिन इस दौरान एक ही चौका लगा सके और मात्र 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वो क्रीज पर काफी अच्छी तरह से जम चुके थे लेकिन इसके बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल पाए और सस्ते में अपना विकेट गंवा दिया।

केएल राहुल के अंदर टेंपरामेंट की कमी है - संजय मांजरेकर

केएल राहुल के इस खराब प्रदर्शन को लेकर संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,

केएल राहुल की यही कहानी रही है। वो टेस्ट में बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं लेकिन अगली दो-तीन पारियों में वो एकदम ही फ्लॉप हो जाते हैं। अगर आप इस टेस्ट मैच में उनकी बल्लेबाजी को देखें तो ऐसा लगता है कि इस पारी का कोई भी उद्देश्य नहीं था। ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है। मेरे करियर के सेकेंड हाफ में भी ऐसा ही हुआ था। केएल राहुल के अंदर टेंपरामेंट की कमी ज्यादा दिखती है। उन्होंने कुछ बेहतरीन शतक लगाए हैं लेकिन उनका औसत मात्र 34 का ही है। उन्होंने टेस्टिंग कंडीशंस में एक या दो नहीं बल्कि कई शतक लगाए हैं। लेकिन उनका 34 का औसत यह बताता है कि उनका टेंपरामेंट उतना अच्छा नहीं रहा है। इस मैच में भी यही देखने को मिला।

आपको बता दें कि इससे पहले दलीप ट्रॉफी में भी केएल राहुल ज्यादा रन नहीं बना पाए थे और फेल हो गए। इसके बावजूद उनका चयन चेन्नई टेस्ट मैच के लिए किया गया था। हालांकि यहां पर भी उनका खराब फॉर्म जारी है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now