केएल राहुल चेन्नई टेस्ट में हुए फ्लॉप, LSG के नए कोच जहीर खान ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

केएल राहुल को लेकर जहीर खान की प्रतिक्रिया
केएल राहुल को लेकर जहीर खान की प्रतिक्रिया

Zaheer Khan On KL Rahul Dismissal In Chennai Test Match : मिडिल ऑर्डर के प्रमुख बल्लेबाज केएल राहुल का निराशाजनक प्रदर्शन लगातार जारी है। बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में भी वो फ्लॉप हो गए। हालांकि अभी एक पारी बाकी है लेकिन जिस तरह से वो पहली इनिंग में फेल हुए, उसके बाद से उनके ऊपर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। इससे पहले दलीप ट्रॉफी में भी केएल राहुल ज्यादा रन नहीं बना पाए थे और फेल हो गए। इसके बावजूद उनका चयन चेन्नई टेस्ट मैच के लिए किया गया था। हालांकि यहां पर भी उनका खराब फॉर्म जारी है। उनके इस खराब प्रदर्शन को लेकर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इसे काफी निराशाजनक बताया है।

Ad

जहीर खान को आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स का मेंटर नियुक्त किया गया है। गौतम गंभीर के जाने के बाद से टीम में यह जगह खाली थी और अब इस पर जहीर खान की नियुक्ति हुई है। इसी वजह से जहीर खान की निगाह अब लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़े हर एक खिलाड़ी पर रहती है। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल के प्रदर्शन के ऊपर भी वो करीबी निगाह रख रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल अगले सीजन में भी लखनऊ के लिए खेल सकते हैं।

सेट बल्लेबाज का आउट होना निराशाजनक है - जहीर खान

चेन्नई टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ केएल राहुल जिस तरह से आउट हुए, उससे जहीर खान बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा,

हमने देखा है कि जब टेस्ट मैचों में कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर काफी समय बिता लेता है तो फिर हम उसे सेट बल्लेबाज कहते हैं। केएल राहुल के साथ भी यही था। क्रीज पर उन्होंने मुश्किल समय निकाल लिया था। लेकिन ऑफ स्पिनर के सामने इस तरह सीधे तरीके से आउट होना, यह थोड़ा निराशाजनक है।

आपको बता दें कि केएल राहुल चाहेंगे कि दूसरी पारी में ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं। अगर वो दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहते हैं तो फिर उनके ऊपर टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा सकता है। उन्हें टीम से ड्रॉप भी किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications