एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। ऐसे में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच की तारीख भी नजदीक आती जा रही है। दुनिया की इन दो बड़ी क्रिकेट टीमों के बीच 2 सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकेले में मैच खेला जाएगा। एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए भारत की अपनी पसंदीदा इलेवन बताई है। उनका मानना है कि टीम इंडिया को बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) को प्लेइंग इलेवन में फिट करने की कोशिश करनी चाहिए।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर चर्चा के दौरान, मांजरेकर से एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पहले मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनने के लिए कहा गया। इस पर उन्होंने जवाब दिया,
“मेरे तीन सीमर (तेज गेंदबाज) जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी होंगे। हार्दिक पांड्या मेरे चौथे सीमर होंगे। मेरे स्पिनर जडेजा और कुलदीप होंगे। मेरे ओपनर शुभमन गिल और रोहित शर्मा होंगे। नंबर-3 के बल्लेबाज विराट कोहली होंगे। केएल राहुल खेलेंगे क्योंकि वह कीपर हैं।”
बाएं हाथ के तिलक वर्मा को शामिल करने की दी सलाह
मांजरेकर के अनुसार भारत की पहली पसंद वाली प्लेइंग इलेवन के टॉप-7 में से 6 बल्लेबाज दाएं हाथ के खिलाड़ी हैं, जिसे हमें एक समस्या के रूप में देखना चाहिए। यह पूछे जाने पर कि वह तिलक वर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए क्यों उत्सुक होंगे, तो मांजरेकर ने बताया,
“या तो श्रेयस अय्यर या तिलक वर्मा [मध्यक्रम में] खेल सकते हैं। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि भारत की पहली पसंद वाली प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पांड्या सहित पहले सात (6) बल्लेबाज दाएं हाथ के हैं। कहीं न कहीं, भारत को तिलक वर्मा जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाज को फिट करना होगा। यह भारत की समस्या है।”
आपको बता दें कि हाल ही में हुई मीडिया से बातचीत के दौरान, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि युवराज सिंह के बाहर होने के बाद से टीम इंडिया को वनडे में नंबर 4 का एक अच्छा बल्लेबाज खोजने के लिए संघर्ष करना पड़ा है।
संजय मांजरेकर की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।