Sanjay Manjrekar Questioned Inconsistent KL Rahul: हाल ही में समाप्त हुए भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर केएल राहुल ने शुरुआत तो काफी अच्छी की थी, लेकिन जैसे-जैसे दौर आगे बढ़ा उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली। राहुल के लिए ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता था, लेकिन एक बार फिर उन्होंने निराश किया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान एक्सपर्ट संजय मांजरेकर ने भी राहुल के बल्लेबाजी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि हर बार की तरह उन्होंने इस बार भी अच्छी शुरुआत के बाद टीम को निराश किया है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी और ब्रिसबेन की पहली बारी में अर्धशतक लगाने वाले राहुल को पहले दो मैचों में ओपनिंग करने के बाद तीसरे नंबर पर भेजा गया था, लेकिन बाद में फिर उनसे ओपनिंग कराई गई। हालांकि, इसके बावजूद सीरीज में उनका बल्लेबाजी औसत 31 से भी कम का ही रहा। राहुल ने सीरीज में कुल 276 रन बनाए। मांजरेकर ने उनके प्रदर्शन को लेकर कहा कि राहुल की बल्लेबाजी में लगातार यह देखने को मिल रहा है कि वह अच्छी शुरुआत के बावजूद अच्छा फिनिश नहीं कर पा रहे हैं।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अब हम यह जान पाए हैं कि केएल राहुल क्या हैं। सीरीज की शुरुआत में हम बातचीत कर रहे थे कि वह भारत के बेस्ट बल्लेबाज होंगे। वह काफी अच्छे दिखे और उन्होंने ब्रिस्बेन में 80 रन भी बनाए। हमें लगा था कि इससे उनके करियर को सही दिशा मिलेगी, लेकिन फिर आपने उन्हें फेल होते हुए देखा।"
केएल राहुल नहीं होंगे टीम से बाहर- संजय मांजरेकर
मांजरेकर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के साधारण दौरे के बावजूद राहुल की भारतीय टेस्ट टीम में जगह बिल्कुल भी खतरे में नहीं है। उनका यह भी मानना है कि इंग्लैंड दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज में राहुल का चयन भारतीय टीम में होगा।
उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि उन्हें भारतीय टीम से बाहर किया जाएगा क्योंकि भारत अब भी ओपनर की तलाश में है। वो अभिमन्यु ईश्वरन के लिए नहीं जाना चाहेंगे और राहुल ने वहां पिछली बार अच्छा प्रदर्शन किया था। अगर रोहित शर्मा ने बीच में आकर कोई अड़ंगा नहीं डाला तो मैं इसी ओपनिंग जोड़ी को जारी रहते हुए देख रहा हूं।"