भारतीय टीम के दो अहम खिलाड़ियों हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा की युवराज सिंह से तुलना पर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि युवराज सिंह एक अलग लेवल के खिलाड़ी थे और इन खिलाड़ियों की तुलना उनसे करना सही नहीं है। मांजरेकर के मुताबिक ये दोनों प्लेयर उस लेवल तक नहीं पहुंच पाए हैं।
रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या की अगर बात करें तो ये दोनों ही क्रिकेटर बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही कर लेते हैं। दोनों के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी में मैच जिताने की क्षमता है और इसी वजह से ये टीम के लिए काफी अहम हो जाते हैं। वहीं युवराज सिंह भी अपनी बैटिंग के अलावा कई मौकों पर गेंदबाजी से मैच का पासा पलट देते थे।
वकार यूनिस ने की हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा की तारीफ
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या की काफी तारीफ की। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा काफी जबरदस्त ऑलराउंडर हैं। खासकर हार्दिक ने जिस तरह से पाकिस्तान के खिलाफ बैटिंग की थी, मुझे लगता है कि वो छठे नंबर पर काफी विस्फोटक बल्लेबाज हैं। कोई भी टीम उनके जैसा बल्लेबाज चाहेगी। वो काफी अग्रेसिव हैं और पिछले मैच में हमने देखा कि उन्होंने काफी समझदारी से भी बल्लेबाजी की।
वहीं संजय मांजरेकर ने कहा कि युवराज सिंह काफी जबरदस्त प्लेयर थे और उनका एक अलग ही लेवल था। उन्होंने कहा,
युवराज सिंह भारत के सबसे बेहतरीन सफेद गेंद की क्रिकेट के बल्लेबाज हैं। वो आपको मैच जिताकर देते थे और उनकी एक अलग ही लीग थी। हार्दिक और जडेजा अभी उस लेवल पर नहीं पहुंचे हैं।
वहीं वकार यूनिस ने आगे कहा कि क्या हार्दिक पांड्या भी युवराज सिंह जैसे नहीं हैं ? मैं कोई तुलना नहीं कर रहा लेकिन उन्होंने उस तरह के इरादे जरूर दर्शाए थे।