विराट कोहली (Virat Kohli) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद घोषणा कर दी कि वो भारतीय टेस्ट टीम (India Cricket team) की कप्तानी छोड़ रहे हैं। भारत को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 1-2 की शिकस्त मिली।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बताया कि कोहली के बाद भारतीय टेस्ट टीम का अगला कप्तान कौन होगा। मांजरेकर का मानना है कि भारतीय क्रिकेट में शामिल सभी लोगों के लिए टेस्ट क्रिकेट अब भी पवित्र है और उन्होंने साथ ही कहा कि कप्तानी केएल राहुल या ऋषभ पंत में से किसी को मिल सकती है।
यह जानते हुए कि पंत या राहुल आगामी समय में कप्तान बन सकते हैं, मांजरेकर ने कहा कि रोहित शर्मा भारतीय टेस्ट टीम के अगले कप्तान बनेंगे। संजय मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, 'मेरे ख्याल से भारतीय क्रिकेट में सभी लोगों के लिए टेस्ट क्रिकेट अब भी पवित्र है। तो मुझे नहीं लगता कि बोर्ड सीधे ऋषभ पंत या केएल राहुल को कप्तान बनाएगा। रोहित शर्मा को कमान मिलेगी और यह खिलाड़ी कप्तान बनने की कतार में रहेंगे।'
रोहित शर्मा की ये होगी चुनौती: संजय मांजरेकर
संजय मांजरेकर ने कहा कि रोहित शर्मा के लिए शारीरिक फिटनेस चुनौती होगी। उन्होंने साथ ही कहा कि लीडरशिप चुनौती को देखते हुए हिटमैन टेस्ट कप्तानी के लिए उपयुक्त विकल्प हैं।
मांजरेकर ने कहा कि चूकि कोहली ने अचानक कप्तानी छोड़ी है तो रोहित शर्मा को अगले टेस्ट में भारत की कप्तानी करनी चाहिए। मांजरेकर ने कहा, 'केएल राहुल का फॉर्म शानदार रहना जरूरी है। मगर हां, रोहित शर्मा के लिए बड़ी चुनौती उनकी फिटनेस है क्योंकि आप उनकी बल्लेबाजी और लीडरशिप शैली को देखें तो वह कप्तान के लिए उपयुक्त विकल्प हैं।'
मांजरेकर ने आगे कहा, 'फिजिकल फिटने रोहित शर्मा के लिए चुनौती रहने वाली है क्येांकि यह अचानक हुआ है। अगर सीरीज में आप रोहित शर्मा को भारतीय टेस्ट कप्तान के रूप में देखेंगे।'
भारतीय टीम अपना अगला टेस्ट 25 फरवरी 2022 को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। यह विराट कोहली के टेस्ट करियर का 100वां मैच होगा। रोहित शर्मा पहले ही सीमित ओवर टीम के कप्तान हैं।