Sanjay Manjrekar Slams Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने सोमवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे से उड़ान भरने से पहले पत्रकारों के कई सवालों का जवाब दिया। जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के प्रदर्शन से लेकर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म को लेकर भी बात की। लेकिन इसी बीच पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फेंस को लेकर बुरी तरह से भड़क गए हैं।
पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा दिग्गज कमेंटटेटर संजय मांजरेकर गौतम गंभीर पर बुरी तरह से खफा दिखे और उन्होंने बीसीसीआई से अपील की है कि वो गौतम गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूर रखें। मांजरेकर का मानना है कि हेड कोच गंभीर के पास ना तो शब्द है और ना ही तमीज है। उनका मानना है कि गंभीर की बजाय कप्तान रोहित या चीफ सेलेक्टर आगरकर को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करने भेजा जाए।
गौतम गंभीर के पास ना सही शब्द हैं, ना तमीज - संजय मांजरेकर
गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर संजय मांजरेकर ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि,
‘गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी। गौतम गंभीर को इस तरह की ड्यूटी से अलग रखना बीसीसीआई के लिए समझदारी वाला फैसला होगा। उन्हें पर्दे के पीछे ही काम करने दें। उनके (गौतम गंभीर) पास ना सही शब्द हैं, ना ही सही तमीज है कि वो उनसे बात कर पाएं। मीडिया से बातचीत करने के लिए रोहित और अगरकर सही हैं।
संजय मांजरेकर की गंभीर पर की कई टिप्पणी के बाद मच सकता है बवाल
संजय मांजरेकर का ये ट्वीट टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने के कुछ ही घंटों के बाद किया गया है। इस पूर्व क्रिकेटर ने जिस तरह से कोच गंभीर का आड़े हाथ लिया है, उसके बाद अब बवाल मचना तय है। वैसे भी अक्सर ही मुंबई के इस दिग्गज खिलाड़ी को टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बारे में विवादित टिप्पणी करते हुए देखा गया है। अब गंभीर को लेकर उन्होंने जो बात कही है उसके बाद ये मामला कहां तक तूल पकड़ता है ये देखना दिलचस्प होगा।