साल 2019 समाप्त होने में कुछ ही घंटे बाकी है। इस साल पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर कमेंट्री के दौरान विवादों में रहे। रविन्द्र जडेजा और हर्ष भोगले को लेकर उनकी प्रतिक्रियाएं सही नहीं थी। इन बातों को लेकर अब मांजरेकर ने खुद बयान देते हुए कहा है कि यह मेरी गलती थी। एक प्रोफेशनल के तौर पर मेरा रवैया खराब था।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बातचीत में मांजरेकर ने रविन्द्र जडेजा के लिए दिए गए बयान के लिए खुद को गलत माना। मांजरेकर ने कहा था कि टुकड़ों में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मुझे पसंद नहीं है। इसके बाद जडेजा ने कहा था कि मैंने आपसे ज्यादा मैच खेले हैं और अभी भी खेल ही रहा हूँ। हालांकि मांजरेकर ने कहा कि जडेजा ने जो सुना था मैंने वही कहा। इसलिए उनसे मिलकर उस पर सफाई देने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें: आईपीएल शुरू होने की तारीख़ सामने आई
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बातचीत में मांजरेकर ने रविन्द्र जडेजा के लिए दिए गए बयान के लिए खुद को गलत माना। मांजरेकर ने कहा था कि टुकड़ों में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मुझे पसंद नहीं है। इसके बाद जडेजा ने कहा था कि मैंने आपसे ज्यादा मैच खेले हैं और अभी भी खेल ही रहा हूँ। हालांकि मांजरेकर ने कहा कि जडेजा ने जो सुना था मैंने वही कहा। इसलिए उनसे मिलकर उस पर सफाई देने की जरूरत नहीं है।