Sanju Samson's blast in the third round of Duleep Trophy: दिलीप ट्रॉफी 2024 के तीसरे राउंड की शुरुआत आज यानि 19 सितम्बर से हो चुकी है। टूर्नामेंट के इस चरण में दो मुकाबले खेले जा रहे हैं। जिसमें इंडिया बी का सामना इंडिया डी के साथ हो रहा है, वहीं इंडिया ए और इंडिया सी के बीच दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों ही मैच पहले ही दिन काफी रोमांचक देखने को मिला है। कई सारे टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों का फ्लॉप शो दिखा, तो कुछ बल्लेबाजों ने अच्छी पारी खेली है।
इंडिया ए के लिए खेल रहे बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, तिलक वर्मा, रियान पराग का बल्ला तीसरे राउंड में खामोश नजर आया है। ओपनिंग करने आए टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए। मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा क्रीज पर नजर जमा चुके थे, लेकिन 5 रन बनाकर विजयकुमार व्यस्क के हाथों रन आउट हो गए। टीम इंडिया में जगह पक्की कर चुके युवा बल्लेबाज रियान पराग भी कुछ खास नहीं कर पाए और मात्र 2 रन बनाकर आरसीबी के तेज गेंदबाज विजयकुमार का शिकार हो गए। वहीं, शाश्वत रावत ने शतक जमा दिया और अभी भी 122 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। इंडिया A ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 224 रन बनाए हैं।
इंडिया डी के लिए खेल रहे देवदत्त पड्डीकल और श्रीकर भरत ने अच्छी पारी खेली। पड्डीकल ने शानदार 50 रनों की पारी खेली, लेकिन उसे लम्बा नहीं ले जा पाए और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी का शिकार बन गए। विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत ने भी 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन मुकेश कुमार ने उन्हें भी लंबी पारी नहीं खेलने दी और बाहर का रास्ता दिखा दिया।
श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले फिर हुए आउट
दिलीप ट्रॉफी में इंडिया डी के लिए कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर एक बार फिर से शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। 5 नंबर पर मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने आए श्रेयस ने 5 गेंदों का सामना किया, लेकिन वो खाता भी नहीं खोल पाए। पंजाब किंग्स के स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर ने उन्हें नितीश रेड्डी के हाथों कैच आउट करा दिया।
संजु सैमसन के बल्ले से निकली तूफानी पारी
संजू सैमसन ने एक बार फिर आक्रामक रवैया दिखाया है और तेज बल्लेबाजी करते हुए 89 बॉल पर 83 रनों की पारी खेली। पहले दिन का खेल खत्म होने तक संजू का बल्ला जमकर हल्ला बोला और उन्होंने इस पारी के दौरान 10 चौके और 3 छक्के जड़ दिए। सैमसन अभी भी क्रीज पर नाबाद डटे हुए हैं। इंडिया डी को उनसे एक लंबी शतकीय पारी का इंतजार होगा। इंडिया डी ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 306 रन बनाए हैं।