3 भारतीय खिलाड़ी जिनके लिए संजू सैमसन T20I टीम में बन सकते हैं बड़ा खतरा, ऋषभ पंत का कटेगा पत्ता?

संजू सैमसन ने हैदराबाद में जबरदस्त शतक जड़ा (Photo Credit: X/@BCCI)
संजू सैमसन ने हैदराबाद में जबरदस्त शतक जड़ा (Photo Credit: X/@BCCI)

Sanju Samson big threat for these 3 players in Indian T20I Team: संजू सैमसन को भारत के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। इसी वजह से उनको जब भी मौका नहीं मिलता तो फैंस चयकर्ताओं के साथ-साथ कप्तान और कोच पर भी अपनी भड़ास निकालते हैं। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में नियमित खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में संजू को मौका मिला और उन्होंने हैदराबाद में इसका जबरदस्त फायदा भी उठाया। सीरीज के पहले दो मैच में उनके बल्ले से कुछ प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने तबाही मचाते हुए अपने भारत के लिए टी20 में अपना पहला शतक भी जड़ा।

संजू सैमसन ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और सिर्फ 40 गेंद पर सेंचुरी जड़ दी, जो इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की तरफ से किसी भी बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक भी है। अपनी पारी में संजू ने 47 गेंदों का सामना किया और 11 चौके व आठ छक्कों की बदौलत 111 रन की जबरदस्त पारी खेली। इस खिलाड़ी से कप्तान सूर्यकुमार यादव भी काफी प्रभावित नजर आए, जबकि गौतम गंभीर तो हेड कोच बनने से पहले ही उनकी काफी तारीफ कर चुके हैं। ऐसे में अब जब सैमसन ने अच्छा प्रदर्शन कर दिया है तो वह कुछ खिलाड़ियों के लिए खतरा भी बन सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उनका ही जिक्र करने जा रहे हैं।

3. अभिषेक शर्मा

आईपीएल 2024 में तबाही मचाने वाले विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत जिम्बाब्वे में की थी और दूसरे ही मैच में शतक जड़ा था। हालांकि, इसके बाद से वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी निराश किया। अभिषेक ने तीन पारियों में सिर्फ 35 रन ही बनाए। ऐसे में नियमित ओपनर यशस्वी जायसवाल के आने पर एक ही स्पॉट बचेगा और इसके लिए संजू सैमसन ने अपनी दावेदारी मजबूती से पेश कर दी है।

2. शुभमन गिल

संजू सैमसन का बेहतरीन प्रदर्शन शुभमन गिल के लिए भी बड़ा सिरदर्द बन सकता है। गिल को कुछ समय पहले ही नियमित रूप भारतीय टी20 टीम में जगह मिलनी शुरू हुई है और वह भी पारी की शुरुआत करते हैं। हालांकि, संजू ज्यादा आक्रामक ओपनिंग विकल्प साबित हो सकते हैं और टीम इंडिया सैमसन के इस अप्रोच के कारण गिल को नजरअंदाज कर सकती है।

1. ऋषभ पंत

इस लिस्ट में ऋषभ पंत का नाम देखकर काफी लोगों को हैरानी हो सकती है लेकिन टी20 इंटरनेशनल में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। पंत ने अन्य फॉर्मेट में अच्छा किया है लेकिन भारत के लिए टी20 में अभी तक अपनी प्रतिभा से न्याय नहीं कर पाए हैं। ऐसे में संजू सैमसन का अच्छा प्रदर्शन उनके लिए बड़ी समस्या बन सकता है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में भी पंत नहीं होंगे और अगर सैमसन ने उस दौरान अच्छा किया तो फिर टीम मैनजमेंट जरूर उनको नियमित रूप से टी20 टीम में जगह देने पर विचार कर सकता है। तूफानी बल्लेबाजी के साथ-साथ संजू विकेटकीपिंग भी कर लेते हैं, जिसकी वजह से वह पंत के लिए बड़ा खतरा हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications