राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज संजू सैमसन मौजूदा आईपीएल सीजन में शानदार फॉर्म में रहे हैं।उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी का श्रेय विराट कोहली की सलाह को दिया है। दरअसल संजू सैमसन का मानना है कि विराट कोहली की सलाह के बाद उन्होंने अपनी फिटनेस में काफी काम किया है। गौरतलब है कि संजू सैमसन ने अब तक खेले दोनों मैचों में तूफानी अर्धशतक जड़े हैं।चेन्नई के खिलाफ संजू सैमसन ने 32 गेंदों में 74 रन जबकि पंजाब के खिलाफ 42 गेंदों में 85 रनों की तेज पारी खेली है।
25 वर्षीय संजू सैमसन ने बताया कि वह विराट कोहली की फिटनेस से काफी प्रभावित थे और भारतीय टीम के जिम सेशन के दौरान उन्होंने विराट से फिटनेस के बारे में बात की। संजू सैमसन ने माना है कि भारतीय कप्तान की सलाह के बाद से फिटनेस को लेकर उनका नजरिया ही बदल गया।
यह भी पढ़ें:वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते ही हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
विराट कोहली के साथ संजू सैमसन की हुई बात
संजू सैमसन ने अपने अनुभव के बारे में कहा, "एक बेहद ही कमाल का अनुभव मेरे साथ हुआ जब मैं जिम में विराट कोहली के साथ था। मैंने उनसे पूछा था कि आपका ट्रेनिंग रूटीन क्या है और आप फिटनेस पर इतना काम क्यों करते हैं। उन्होंने मुझसे पूछा, तुम कितने साल खेलने वाले हो, मैंने कहा-25 साल का हूं लगता है अगले 10 साल तक खेल पाऊंगा।"
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू ने आगे कहा, "विराट ने मुझे कहा कि 10 साल के बाद आप जो भी चाहें कर सकते हैं केरल का खाना भी खा पाएंगे। जो भी चाहेंगे कर पाएंगे लेकिन 10 साल के बाद खेल नहीं सकते हैं तो इन 10 सालों में अपना सब कुछ क्यों ना दे दिया जाए। उनकी इस बात ने मेरी सोच को ही बदल दिया।"
संजू सैमसन के उल्लेखनीय प्रदर्शन के कारण ही राजस्थान रॉयल्स ने अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। स्टीव स्मिथ की अगुवाई में राजस्थान ने अपने पहले मैच में चेन्नई को जबकि दूसरे मैच में पंजाब को शिकस्त दी है।