Sanju Samson Dropped ODI team fans React: गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने श्रीलंका (SL vs IND) दौरे के लिए भारत के टी20 और वनडे स्क्वाड का ऐलान किया। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन टी20 टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं, लेकिन वनडे टीम से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
इस दौरान हैरान करने वाली बात ये भी रही कि सैमसन ने पिछले साल दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी, इसके बावजूद उनको इस तरह से बिना किसी कारण से टीम से बाहर किए जाने से फैंस गुस्से में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस बीसीसीआई से तीखे सवाल करते हुए सैमसन को टीम से बाहर करने की वजह पूछते दिख रहे हैं।
भारत की वनडे टीम से संजू सैमसन को बाहर किए जाने के बाद फैंस की आईं प्रतिक्रियाओं पर एक नजर
(क्या अब भी कोई शर्म बची है बीसीसीआई और गौतम गंभीर। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में शतक बनाया और टीम से बाहर कर दिए गए।)
(एक बार फिर संजू सैमसन को टीम से बाहर कर दिया गया, जबकि उनका वनडे में रिकॉर्ड शानदार रहा है। उनका औसत 56.66 है और स्ट्राइक रेट लगभग 100 का है। कोच कोई भी बने, एक बात तो स्थायी है और वो है संजू सैमसन के साथ अन्याय।)
(अगर आपको कभी लगे कि जीवन अनुचित है तो याद रखें कि इस स्थिति और प्रदर्शन के बाद भी संजू सैमसन को वनडे टीम में नहीं चुना गया था।)
(अब यह आधिकारिक हो गया है कि संजू सैमसन चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेलेंगे।)
(गौतम गंभीर अगर कोई खिलाड़ी शतक बनाने के बाद भी टीम में जगह नहीं बना पाता है तो इसका क्या मतलब है?)
(पिछले मैच में शतक बनाया और अगले मैच से पहले टीम से बाहर हो गए। हमने पहले भी ऐसा देखा है। बीसीसीआई को कई सवालों के जवाब देने होंगे।)
(संजू सैमसन को वनडे टीम में जगह नहीं??? उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मैच में शतक जड़ा था।)
(क्या मज़ाक है, पंत, रियान और दुबे टीम में शामिल हैं लेकिन संजू नहीं हैं। जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका सीरीज के निर्णायक मैच में शतक बनाया था और जिनका औसत 55+ है वाह।)