शिवम दुबे के डेविड मिलर से पहले बैटिंग करने का कारण सामने आया

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बताया है कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ मुकाबले में शिवम दुबे (Shivam Dube) को डेविड मिलर (David Miller) से पहले बल्लेबाजी के लिए क्यों भेजा गया। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद उन्होंने ये प्रतिक्रिया दी।

संजू सैमसन के मुताबिक शिवम दुबे पेस और स्पिन को अच्छी तरह से खेल लेते हैं, इसीलिए उनको बैटिंग के लिए ऊपर भेजा गया। सैमसन ने उम्मीद जताई कि वो आने वाले मुकाबलों में अच्छी बैटिंग कर सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि डेविड मिलर का स्ट्राइक रेट उन्हें फिनिशर के तौर पर ज्यादा सूट करता है।

ये भी पढ़ें: एम एस धोनी ने अपनी धीमी पारी को लेकर दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया, कहा इसकी वजह से हम मैच हार सकते थे

राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन एक ही मुकाबला जीता है और उसमें डेविड मिलर ने धुआंधार पारी खेली थी। मिलर ने सिर्फ 43 गेंद पर ताबड़तोड़ 62 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी थी। हालांकि इसके बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्हें शिवम दुबे से नीचे बैटिंग के लिए भेजा गया।

शिवम दुबे के लिए ये सीजन अभी तक अच्छा नहीं रहा है। चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए वो 14 पारियों में महज 42 रन ही बना पाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 100 का रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रन चेज के दौरान शिवम दुबे 20 गेंद पर 17 रन ही बना सके।

संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स की बैटिंग को लेकर दी प्रतिक्रिया

राजस्थान रॉयल्स की बैटिंग को लेकर स्पोर्ट्सकीड़ा के सवाल पर उन्होंने कहा,

हमारा बैटिंग लाइन अप काफी अच्छी तरह से सेट है। शिवम दुबे स्पिन और पेस दोनों को काफी अच्छी तरह से खेल सकते हैं, इसीलिए नंबर 4 उन्हें सूट करता है। ये कंडीशंस पर भी निर्भर करता है। अगर विकेट अच्छा है तो फिर वो गेंद को काफी अच्छी तरह से स्ट्राइक कर सकते हैं। उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और शानदार दिख रहे हैं। आने वाले मुकाबलों में उम्मीद है कि वो ज्यादा रन बनाएंगे।

ये भी पढ़ें: एबी डीविलियर्स ने बताया कि इंडिया vs इंग्लैंड सीरीज के दौरान विराट कोहली को उन्होंने क्या टिप्स दिए थे

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment