संजू सैमसन ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, ऋषभ पंत और एम एस धोनी भी नहीं कर पाए थे यह कारनामा 

संजू सैमसन ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम (Photo Credit - BCCI.TV)
संजू सैमसन ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम (Photo Credit - BCCI.TV)

Sanju Samson Big Record: भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को बांग्लादेश को तीसरे टी20 मैच में 133 रन से करारी शिकस्त दी। 3 मैचों की इस टी20 सीरीज को टीम इंडिया ने 3-0 से अपने नाम कर किया। हैदराबाद में खेले गए सीरीज के इस आखिरी मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने धमाकेदार शतक जड़ा। दाएं हाथ के इस स्टार बल्लेबाज ने 47 गेंद में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 111 रन की तूफानी पारी खेली।

संजू सैमसन भारत के लिए टी20 में शतक लगाने वाले बने पहले विकेटकीपर

संजू सैमसन ने इस मैच में शतक लगाकर एक बहुत ही खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संजू ने वो कमाल कर दिखाया, जो टीम इंडिया के 2 बड़े विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत जैसे दिग्गज नहीं कर सके। वो भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।

संजू सैमसन ने ईशान किशन को कर दिया पीछे

केरल के इस प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर ईशान किशन के नाम था। किशन ने श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में 89 रन की पारी खेली थी। लेकिन अब उनका ये रिकॉर्ड टूट गया है और संजू सैमसन अब भारत के लिए सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय टी20 स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।

भारत के 2 सबसे बड़े विकेटकीपर बल्लेबाज एम एस धोनी और ऋषभ पंत टी20 अंतरराष्ट्रीय में ये कमाल नहीं कर सके हैं। जहां पंत का अब तक का सबसे बड़ा टी20 अंतरराष्ट्रीय स्कोर 65 रन का है, जो उन्होंने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ गयाना में बनाया था, तो वहीं धोनी का बेस्ट स्कोर 56 रन का है, उन्होंने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरू में बनाया था।

बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ा निजी स्कोर न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकलम के नाम है। उन्होंने साल 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ 58 गेंद में 123 रन की पारी खेली थी। हालांकि भारतीय बल्लेबाजों में संजू सैमसन आगे निकल गए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now