Sanju Samson flop performance: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने संजू सैमसन के ऊपर भरोसा जताया था और ईशान किशन को नजरअंदाज कर दिया था। स्क्वाड में सिर्फ एक ओपनर होने के कारण संजू को ग्वालियर और दिल्ली में भी पारी की शुरुआत करने का अवसर अभिषेक शर्मा के साथ मिला लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज दोनों ही बार मौकों को भुना पाने में नाकाम रहा। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 में सैमसन ने अच्छी शुरुआत की और पहले ओवर में दो चौके लगाए लेकिन दूसरे ओवर में आउट होकर चलते बने। उनके बल्ले से 10 रन ही आए। अब उनकी जगह पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
संजू सैमसन का फ्लॉप प्रदर्शन जारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को संजू सैमसन से अच्छी पारी की आस थी और उन्होंने पहले ही ओवर में दो चौके जड़कर अपने इरादे स्पष्ट भी कर दिए। हालांकि, अगले ही ओवर में सैमसन आउट हो गए और तस्कीन अहमद की गेंद पर शॉट लगाने के प्रयास में मिड-ऑन के फील्डर को एक आसान सा कैच दे बैठे। इस तरह सैमसन ने 7 गेंद पर दो चौके की मदद से 10 रन की पारी खेली और सभी को निराश किया। इससे पहले ग्वालियर में खेले गए टी20 में भी संजू बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे और अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे थे। संजू ने उस मैच में 19 गेंद पर छह चौके की मदद से 29 रन की पारी खेली थी लेकिन एक बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए थे।
तीसरे टी20 से संजू सैमसन को किया जा सकता है बाहर
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में संजू सैमसन के पास अच्छा मौका था कि वह अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया के लिए टी20 में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अपनी जगह पक्की कर लें लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर तीसरे टी20 में सैमसन को बाहर करने का फैसला कर सकते हैं, क्योंकि बाहर जितेश शर्मा बैठे हुए हैं। जितेश को भी काफी समय से प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला है। ऐसे में उनके लिए सैमसन का फ्लॉप प्रदर्शन एक मौका बन सकता है।