Sanju Samson on MS Dhoni retirement talks: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। हर बार की तरफ एक बार फिर आईपीएल सीजन आते ही दिग्गज एमएस धोनी के संन्यास की चर्चा भी तेज हो गई है। धोनी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और पिछले कुछ सीजन से लग रहा है कि वह जल्द ही संन्यास ले सकते हैं। हालांकि, धोनी ने इस बारे में अभी तक कोई भी हिंट नहीं दिया है और फैंस भी चाहते हैं कि माही अभी कुछ और साल अपना जलवा दिखाते रहें। वहीं अब धोनी के संन्यास की अटकलों पर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का भी रिएक्शन आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं।
43 वर्षीय एमएस धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन आईपीएल में वह अभी भी खेलते नजर आते हैं। हालांकि, पिछले कुछ सालों में जब भी कोई नया आईपीएल सीजन आता है तो माना जाता है कि यह धोनी का आखिरी हो सकता है और इस बार भी कुछ ऐसी ही अटकलें लग रही हैं। वहीं अब इसको लेकर संजू सैमसन की भी प्रतिक्रिया आई है, जो धोनी के साथ एक इवेंट में नजर आए।
एमएस धोनी के संन्यास को लेकर संजू सैमसन का रिएक्शन
बुधवार को सोशल मीडिया पर पीटीआई ने एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें एमएस धोनी और संजू सैमसन एक कार्यक्रम में साथ में नजर आए। इस दौरान दोनों ने कुछ सवालों के जवाब भी दिए। वहीं संजू ने यह भी बताया कि जब लोग धोनी के संन्यास के बारे में बात करते हैं तो वह खुद क्या सोचते हैं। सैमसन ने कहा,
"जब धोनी आईपीएल में खेल रहे होते हैं, लोग उनकी रिटायरमेंट के बारे में बात करते रहते हैं; मेरे मन में, मैं सोचता हूं 'थोड़ा और भाईया।'"
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए संजू सैमसन का चयन नहीं हुआ है और वह आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान खेलते नजर आए थे। उनका बल्लेबाजी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और आखिरी मैच में चोटिल भी हो गए थे। इस इंजरी के कारण संजू को अपनी उंगली की सर्जरी भी करानी पड़ी और अब उम्मीद है कि वह आईपीएल के 18वें सीजन के शुरू होने तक फिट हो जाएंगे।