Top 3 Current IPL captains with most wins: विश्व क्रिकेट की सबसे रोचक टी20 लीग आईपीएल के 18वें एडिशन का बेसब्री से इंतजार है। इस मेगा टी20 लीग की बात करें तो अगले साल होने वाले सत्र के लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं, तो साथ ही इनमें से कुछ टीमों के कप्तान भी तैयार हैं। वहीं कुछ टीमों के कप्तान की नियुक्ति अभी बाकी है।
इस टी20 लीग के इतिहास में सबसे सफलतम कप्तान की बात करें तो पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी का नाम नंबर-1 पर है। धोनी के अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली और गौतम गंभीर ने भी अपनी कप्तानी से जबरदस्त सफलता हासिल की है। लेकिन मौजूदा आईपीएल के लिए टीमों के कप्तान की बात करें तो सबसे सफल कप्तान में एक नाम संजू सैमसन का भी है। राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी ने कमाल की कप्तानी की है। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 मौजूदा कप्तान जिन्होंने आईपीएल में जीते हैं सबसे ज्यादा मैच।
3. पैट कमिंस- 9 जीत
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का इस वक्त इंटरनेशनल क्रिकेट में जादू चल रहा है। इस कंगारू कप्तान ने इंटरनेशनल में जिस तरह से लीडरशिप स्किल्स दिखाई हैं, उसे देखते हुए उन्हें आईपीएल में भी कमान मिली। कमिंस ने पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। कमिंस ने अब तक इस लीग में 16 मैच में कप्तानी की। जिसमें 9 मैच में जीत हासिल की है, वहीं 7 मैच में हार का सामना किया है।
2. हार्दिक पांड्या- 26 जीत
मुंबई इंडियंस के मौजूदा कप्तान हार्दिक पांड्या इस लीग के एक बेहतरीन कप्तान के रूप में साबित हो रहे हैं। इस स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी को पहली बार 2022 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने का मौका मिला, जहां उन्होंने पहले ही सीजन गुजरात को खिताब जीता दिया। इसके बाद 2023 में वो अपनी टीम को फाइनल तक लेकर आए। हार्दिक को 2024 में मुंबई ने अपने पाले में लेकर कप्तान बना दिया। उन्होंने अब तक 45 मैच में कप्तानी की है, जिसमें 26 मैच जीते हैं, वहीं सिर्फ 19 मैच में हार मिली है।
1. संजू सैमसन- 31 जीत
आईपीएल में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन लंबे समय से खेल रहे हैं। उन्होंने अब कुछ अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। जिसमें वो राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी समय से खेल रहे हैं। संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स ने पहली बार साल 2021 में कप्तानी सौंपी। इसके बाद से वो अब तक 61 मैच में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 31 मैच में जीत हासिल की है, तो वहीं 29 मैच में हार का सामना भी किया है।