India vs England 2nd T20I: इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज का जबरदस्त आगाज किया और कोलकाता में खेले गए पहले मैच में मेहमान टीम को कोई भी मौका नहीं दिया। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। अब इन दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 25 जनवरी को खेला जाना है, जिसका वेन्यू चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम है। पहले मैच में कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया था। इंग्लैंड की तरफ से टॉप स्कोरर जोस बटलर रहे थे, जिन्होंने 68 रनों की पारी खेली थी। वहीं भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा 79 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
फैंस को उम्मीद होगी कि दूसरे टी20 में एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले और उन्हें बल्लेबाजों के बल्ले से शतक भी देखने को नसीब हो। भारत के कई खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में हैं और वो दूसरे टी20 में शतक बनाने के दावेदार हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में शतक जड़ सकते हैं।
3. तिलक वर्मा
बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा भी जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में खेली गई टी20 सीरीज में लगातार दो शतक जड़े थे और सनसनी मचा दी थी। इंग्लैंड के खिलाफ तिलक को ज्यादा बड़ी पारी खेलने का मौका नहीं मिला क्योंकि स्कोर छोटा था। उन्होंने 16 गेंदों में नाबाद 19 रन बनाए। हालांकि, तिलक जिस तरह की फॉर्म में हैं, अगर उन्हें पर्याप्त गेंदें खेलने का मौका मिला तो वह शतक जड़ सकते हैं।
2. संजू सैमसन
मध्यक्रम से ओपनिंग में मौका पाने वाले संजू सैमसन भी कमाल की फॉर्म में हैं। इस खिलाड़ी ने पिछले साल सबसे छोटे फॉर्मेट में अपना सिक्का जमाया और भारतीय टीम के लिए कुछ ही पारियों में एक के बाद एक तीन शतक जड़ दिए। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में संजू ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे और उन्होंने 26 रन बनाए थे। हालांकि, उनकी फॉर्म को देखते हुए उन्हें भी दूसरे टी20 में शतक जड़ने वाले दावेदारों की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।
1. अभिषेक शर्मा
बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का नाम भी दूसरे टी20 में भारत के लिए शतक जड़ने वाले दावेदारों में शामिल हैं। अभिषेक ने पहले टी20 में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की थी और 34 गेंदों में 79 रन बनाए थे। इस तरह उन्होंने अपनी अच्छी फॉर्म का सबूत दे दिया है। यही फॉर्म अगर चेन्नई में रही तो वह जरूर सेंचुरी जड़ सकते हैं।