India vs England T20 Series: भारत अपने घर पर इंग्लैंड की मेजबानी कर रहा है, जहां दोनों ही टीमों के बीच 2 फरवरी को पांच मैचों की टी20 सीरीज समाप्त हुई। इस सीरीज में टीम इंडिया ने वर्ल्ड चैंपियन जैसा ही खेल दिखाया और इंग्लैंड को 4-1 के अंतर से धूल चटाई। भारत ने कोलकाता, चेन्नई, पुणे और मुंबई में जीत दर्ज की थी, जबकि उसे अपनी एकमात्र हार राजकोट में मिली थी। इस सीरीज में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने हर विभाग में इंग्लैंड से बेहतर खेल दिखाया और इसी वजह से विजेता भी बनी।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा, वरुण चक्रवर्ती और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने काफी निराश किया। ऐसे में उनकी जगा हभी अब सवालों के घेरे में है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें इंग्लैंड सीरीज के बाद टी20 टीम से ड्रॉप कर देना चाहिए।
3. ध्रुव जुरेल
ध्रुव जुरेल को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया था और उनके पास दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में अपनी जगह पक्की करने का सुनहरा मौका था लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। जुरेल को दो पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला लेकिन वह सिर्फ 6 रन ही बना पाए। ऐसे में अब उनके लिए जगह बरकरार रख पाना काफी मुश्किल दिख रहा है, क्योंकि कई और अन्य बेहतर विकल्प भी मौजूद हैं।
2. वॉशिंगटन सुंदर
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ स्पिन ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल के साथ वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया था। हालांकि यह खिलाड़ी कुछ कमाल नहीं कर पाया और फिर ड्रॉप कर दिया गया। सुंदर ने दो मैच में 32 रन बनाए, वहीं गेंदबाजी में एक विकेट हासिल किया। सुंदर को हेड कोच गौतम गंभीर की पसंद माना जाता है लेकिन अब खराब प्रदर्शन के कारण टीम से उनकी छुट्टी हो जानी चाहिए।
1. संजू सैमसन
भारत के लिए सबसे बड़ी निराशा विकेटकीपर संजू सैमसन रहे, जो बल्ले से पूरी तरह बेरंग नजर आए। संजू की सबसे बड़ी समस्या तेज गति वाली छोटी गेंदों के खिलाफ आउट होने की रही। वह हर मैच में लगभग एक जैसे तरीके से आउट हुए और उन्हें जोफ्रा आर्हकार ने काफी तंग भी किया। पांचवें टी20 में सैमसन ने आर्चर को अपना विकेट नहीं दिया लेकिन वुड ने उन्हें फंसा लिया। सैमसन पांच पारियों में 10.20 की साधारण औसत से सिर्फ 52 रन ही बनाए। ऐसे में सैमसन की अब छुट्टी हो जानी चाहिए और किसी अन्य को मौका देना के बारे में सोचना चाहिए।