Sanju Samson Joining KKR Big Hint: आईपीएल 2026 में अभी काफी समय है लेकिन अगले सीजन से पहले खिलाड़ियों के ट्रेड होने की न्यूज काफी ज्यादा चर्चा में है। इसमें संजू सैमसन काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं, जो पिछले कई सीजन से राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाले हुए हैं। हालांकि, अब उनके किसी अन्य टीम में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। कुछ समय पहले चेन्नई सुपर किंग्स का नाम सामने आया था कि पांच बार की चैंपियन केरल के इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने में इच्छुक है लेकिन अब कोलकाता नाइट राइडर्स में भी संजू के शामिल होने के चांस लग रहे हैं, इसके पीछे बड़ी वजह सामने आई है।
संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स का साथ बहुत ही पुराना है। इस खिलाड़ी ने पहली बार 2013 में फ्रेंचाइजी को ज्वाइन किया था और 2015 तक साथ रहे। इसके बाद, संजू की दोबारा वापसी 2018 में हुई और तब से वह इसी टीम के साथ बने हुए हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने आईपीएल 2022 का फाइनल भी खेला था, जहां गुजरात टाइटंस से हार मिली थी। आईपीएल के हालिया सीजन में संजू शुरुआत में पूरी तरह फिट नहीं थे, इसी वजह से वह इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले थे और कप्तानी रियान पराग ने संभाली थी। आरआर का प्रदर्शन काफी खराब रहा और सिर्फ 4 जीत के साथ नौवें स्थान पर सीजन खत्म किया।
KKR के स्काउट हेड ने संजू सैमसन के फ्रेंचाइजी में शामिल होने का दिया बड़ा हिंट
दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स के स्काउट हेड बीजू जॉर्ज ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह संजू सैमसन के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि कुछ यादें खास होती हैं। बीजू जॉर्ज के अचानक से संजू के साथ तस्वीर शेयर करने से इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि क्या सैमसन की कोलकाता नाइट राइडर्स में एंट्री होने वाली है, क्योंकि तीन बार की चैंपियन को भी एक अच्छे विकेटकीपर कप्तान की तलाश है।
बता दें कि संजू सैमसन को आईपीएल में सबसे पहले मौका देने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ही है, जिसने 8 लाख में आईपीएल 2012 के लिए उन्हें साइन किया था। हालांकि, संजू को डेब्यू का मौका नहीं मिला था। अब देखना होगा कि क्या 10 साल से भी अधिक समय के बाद उनकी वापसी एक बार फिर से केकेआर में होगी या नहीं।