राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मिली रोमांचक जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम जिस स्थिति में थी वहां से जीत हासिल करना काफी मुश्किल था लेकिन डेविड मिलर और क्रिस मॉरिस ने जबरदस्त बल्लेबाजी की।
राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए दिल्ली की टीम ने 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए, जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने भी 42 रन तक पांच विकेट गंवा दिए थे। हालांकि मिडिल ऑर्डर में डेविड मिलर ने 43 गेंद पर 62 और निचले क्रम में क्रिस मॉरिस ने 18 गेंद पर ताबड़तोड़ 36 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
ये भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग ने रविचंद्रन अश्विन से गेंदबाजी नहीं कराने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स की जीत को लेकर दिया बयान
मैच के बाद कप्तान सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स की जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
जब डेविड मिलर और क्रिस मॉरिस क्रीज पर थे तो मुझे थोड़ी उम्मीद थी लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे यही लगा था कि यहां से जीतना काफी मुश्किल होगा। मेरे हिसाब से प्लेयर्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और जीत दिलाई। ये सब कंडीशंस रीड करने के ऊपर निर्भर है। हमारी टीम में तीन लेफ्ट ऑर्म गेंदबाज हैं जो काफी शानदार है।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली को पीछे कर बाबर आजम के वनडे रैंकिंग में नंबर एक बनने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
इससे पहले जयदेव उनादकट ने भी आखिर के कुछ ओवर्स को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था,
हम काफी सिंपल तरीके से बैटिंग कर रहे थे। जब आप प्रेशर में होते हैं तो दिमाग काम नहीं करता है और कुछ अलग सोचने लगते हैं। हम लोग एक दूसरे से बात कर रहे थे और कह रहे थे कि गेंद को अच्छी तरह से देखना है। पहली कुछ गेंदों पर मॉरिस हिट नहीं लगा पाए थे लेकिन मैंने कहा कि सिर्फ एक हिट लगने की बात है और उसके बाद बाउंड्री आनी शुरु हो जाएगी।