पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़कर आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। बाबर आजम अब पहले पायदान पर पहुंच गए हैं और विराट कोहली दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं।
हाल ही में आईसीसी की तरफ से वनडे रैंकिंग जारी की गई। इसमें बाबर आजम के 865 प्वॉइंट्स हैं और वो पहले नंबर पर हैं, जबकि 857 प्वॉइंट्स के साथ विराट कोहली दूसरे पायदान पर हैं। जबकि रोहित शर्मा 825 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर हैं।
जैसे ही बाबर आजम के वनडे रैंकिंग में नंबर एक बनने की खबर आई, ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कई लोगों ने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बाबर आजम की तारीफ की तो कई फैंस ने कहा कि विराट कोहली चेज मास्टर हैं और वो जल्द ही बाबर आजम को पीछे छोड़ देंगे। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?