पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक जीत हासिल की। हालांकि इस मैच में उनसे फील्डिंग के दौरान कुछ गलतियां हुईं। कैच पकड़ने को लेकर सही कॉलिंग नहीं होने की वजह से आखिर में एक कैच ड्रॉप भी हुआ। इसको लेकर टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दस्तानों के साथ कैच पकड़ना आसान होता है और इसी वजह से वो उन कैचों को लपकने के लिए आगे गए थे।
दरअसल पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में दो बार कैचिंग को लेकर राजस्थान रॉयल्स के प्लेयर्स के बीच गलतफहमी हुई। पहली बार अथर्व तायड़े के कैच को लेकर संजू सैमसन और कुलदीप सेन आपस में टकराने से बचे लेकिन कुलदीप ने किसी तरह कैच पकड़ लिया। दूसरी बार आशुतोष सिंह के कैच को लेकर आवेश खान और संजू सैमसन एक दूसरे से टकरा गए और ये कैच ड्रॉप हो गया।
विकेटकीपर के लिए कैच लेना ज्यादा आसान होता है - संजू सैमसन
मैच के बाद बातचीत के दौरान संजू सैमसन से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,
पिछले साल भी कुछ इस तरह की फनी चीजें हुई थीं और इस साल भी ऐसा देखने को मिला है। हालांकि मैं इस बात से खुश हूं कि हर कोई कैच पकड़ने की कोशिश कर रहा है। मैं तब दुखी होता जब खिलाड़ी अपनी जगह पर खड़े रहते और कैच लेने की कोशिश ना करते। स्टेडियम में काफी ज्यादा शोर होता है और हम गेंद को देख रहे होते हैं। इसी वजह से हमें नहीं पता कि सामने से कौन आ रहा है। मैं अपने तेज गेंदबाजों को ये बताना चाहता हूं कि दस्तानों के साथ कैच पकड़ना ज्यादा आसान होता है।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 का 27वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हरा दिया।