LSG vs RR : राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में टीम को मिली जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि नई गेंद से इस विकेट पर मदद मिल रही थी और इसका पूरा फायदा उन्होंने उठाया। इसके अलावा संजू सैमसन ने ये भी कहा कि बाद में विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो गई थी।
लखनऊ के एकाना स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का आमना-सामना हुआ। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने आसानी से लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 7 विकेटों से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने इस टार्गेट को 19 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। संजू सैमसन ने 33 गेंद पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 71 रनों की नाबाद पारी खेली।
ध्रुव जुरेल को लेकर संजू सैमसन की आई प्रतिक्रिया
मैच के बाद बातचीत के दौरान संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स की जबरदस्त जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मैं काफी लकी हूं कि विकेटकीपिंग करता हूं। नई गेंद से मदद मिल रही थी और इसके बाद बल्लेबाजी के लिए विकेट अच्छी हो गई। मैच से पहले काफी ज्यादा प्लानिंग होती है। इस फॉर्मेट में फॉर्म कभी भी आ सकता है। हमने देखा कि ध्रुव जुरेल ने इंडिया के लिए टेस्ट मैचों में रन बनाए थे, इसी वजह से हमें उनके ऊपर भरोसा था। वो नेट्स में एक से दो घंटे तक प्रैक्टिस करते हैं। हमें बस इसी तरह से अपने प्रोसेस को सही रखना होगा।
आपको बता दें कि इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम लगभग प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। उनके कुल 16 प्वॉइंट हो गए हैं। अब अगर राजस्थान रॉयल्स एक और मैच जीत ले तो फिर प्लेऑफ में पहुंच जाएंगे। हालांकि टीम की यही कोशिश रहेगी कि लगातार सभी मैचों में जीत हासिल की जाए, ताकि वो प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर रहें।