राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपने लिए मुश्किल गेंदबाज का खुलासा किया है। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के एक गेंदबाज को अपने करियर का सबसे मुश्किल गेंदबाज बताया है। सैमसन ने कहा है कि उन्हें केकेआर के दिग्गज स्पिनर सुनील नारेन के खिलाफ खेलने में सबसे कठिनाई होती है।
सुनील नारेन के बारे में बात करते हुए संजू सैमसन ने कहा कि वो बहुत ही बेहतरीन गेंदबाज हैं। आईपीएल में उनका सामना करने में मुझे सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो संजू सैमसन को सुनील नारेन के खिलाफ खेलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने नारेन के खिलाफ सिर्फ 86.67 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और 45 गेंद अभी तक उन्होंने केवल सुनील नारेन की खेली है, जिस पर केवल 39 रन ही बना सके हैं। नारेन ने इस दौरान उनको 3 बार आउट किया है।
ये भी पढ़ें: वनडे करियर में पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
आपको बता दें कि संजू सैंमसन ने अभी तक कुल 93 आईपीएल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 89 पारियों में 9 बार नाबाद रहते हुए 27.61 की औसत और 130.25 की स्ट्राइक रेट से कुल 2209 रन बनाए हैं। सैमसन ने आईपीएल में 2 शानदार शतक भी लगाए हैं। उन्होंने कुल 89 छक्के आईपीएल में जड़े हैं। सैमसन इसके अलावा भारतीय टीम के लिए भी 4 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। उन्होंने अपना डेब्यू 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था। हाल ही में वो न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे।
संजू सैमसन काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने अभी तक उस हिसाब से प्रदर्शन नहीं किया है। उन्हें जो भी मौके मिले हैं, उसमें वो ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। देखना है कि आने वाले दिनों में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।