Sanju Samson Priases Nitish Reddy Knock: मेलबर्न टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। पहले दो दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम रोहित शर्मा एंड कंपनी से काफी आगे नजर आ रही थी। लेकिन मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने जबरदस्त कमबैक किया। इसका श्रेय नितीश रेड्डी को जाता है, जिनके बल्ले से शतकीय पारी आई। इतनी कम उम्र में रेड्डी ने जिस तरह का इंटेंट दिखाया है, उससे सभी उनके दीवाने हो गए हैं। फैंस और भारत के पूर्व क्रिकेटर्स उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं। इसी बीच संजू सैमसन ने भी रेड्डी की सराहना करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।
दरअसल, संजू सैमसन ने रेड्डी की तारीफ करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। इसमें उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट का पोस्ट शेयर किया, जिसमें रेड्डी की तस्वीरें नजर आ रही हैं। सैमसन ने पोस्ट के कैप्शन में भले कुछ नहीं लिखा, लेकिन उन्होंने हॉट वाली तीन इमोजी लगाई है।
नितीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया की पारी को संभाला
बता दें कि 221 के स्कोर तक भारतीय टीम के 7 विकेट गिर गए थे और लग रहा था कि मेहमान टीम 250 के अंदर सिमट जाएगी। लेकिन रेड्डी और सुंदर की जोड़ी ने टीम को मुश्किल से निकाला और फॉलो-ऑन खेलने से बचाया। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 127 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई।
सुंदर ने 162 गेंदों का सामना किया और 50 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद लग रहा था कि शायद रेड्डी अपना शतक पूरा करने से चूक जाएंगे, लेकिन मोहम्मद सिराज ने चतुराई से बल्लेबाजी की और युवा बल्लेबाज का साथ निभाया। रेड्डी ने स्कॉट बोलैंड के खिलाफ चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया और फिल्मी अंदाज में इसको सेलिब्रेट किया।
रेड्डी के शतक के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने खड़े होकर उनकी पारी की तारीफ भी की। ये नजारा देखने लायक रहा। बता दें कि रेड्डी (105) और सिराज (2) अभी भी क्रीज पर हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 9 विकेट खोकर 358 रन बना लिए थे।