5 Indian players likely to miss Champions Trophy 2025: हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के रूप में आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया के लिए अगला बड़ा टूर्नामेंट 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान है और टूर्नामेंट के आयोजन की प्रस्तावित तारीख 19 फरवरी से 9 मार्च है। हालांकि, अभी तक आईसीसी की तरफ से आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। वहीं, अभी ये भी तय नहीं हैं कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं, क्योंकि दोनों देश के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं। अगर भारतीय टीम नहीं जाती है तो फिर टूर्नामेंट को सह-मेजबानी में खेला जा सकता है।
इससे पहले भारतीय टीम अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी से तैयारी शुरू करती नजर आ रही है, क्योंकि उसके पास सिर्फ 6 वनडे मुकाबले ही टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले खेलने को हैं। भारत को श्रीलंका और इग्लैंड के खिलाफ कुल मिलाकर 6 वनडे खेलने हैं, जिसमें से श्रीलंकाई दौरे में 2 अगस्त से वनडे सीरीज खेली जानी है, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ अगले साल रोमांच देखने को मिलेगा। हालांकि, श्रीलंका दौरे के लिए चुने गए वनडे स्क्वाड से कुछ खिलाड़यों की किस्मत खुली लेकिन कुछ ऐसे भी रहे जो ये संकेत पा चुके हैं कि उन्हें अगले साल शायद चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का मौका ना मिले। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।
5. युजवेंद्र चहल
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को लम्बे समय से वनडे फॉर्मेट में मौका नहीं दिया गया है। इस गेंदबाज ने पिछले साल जनवरी में अपना अंतिम 50 ओवर का मुकाबला टीम इंडिया के लिए खेला था। चहल को श्रीलंका सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया है। ऐसे में साफ संकेत मिल रहे हैं कि अब वो भारतीय टीम के लिए वनडे की योजनाओं से बाहर हो चुके हैं।
4. ईशान किशन
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की राह काफी मुश्किल हो गई है। पिछले साल तक वह ज्यादातार समय टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे लेकिन साल के आखिरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दौरे के बीच से ब्रेक लेना उन्हें भारी पड़ गया। इसके बाद, बीसीसीआई ने उन्हें वार्षिक अनुबंध से भी बाहर कर दिया। उन्हें काफी समय से टीम इंडिया में नहीं चुना गया है और अब ऋषभ पंत की भी वापसी हो चुकी है। इसके अलावा भारत के पास केएल राहुल का भी विकल्प है। इसी वजह से ईशान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं।
3. रुतुराज गायकवाड़
प्रतिभाशाली बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में अच्छा करने के बावजूद श्रीलंका दौरे के लिए टी20 और वनडे स्क्वाड में जगह नहीं मिली। वनडे में ओपनिंग के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल की जोड़ी तय मानी जा रही है। अगर गिल अच्छा करने में असफल रहते हैं तो भारत के पास बैकअप के तौर पर यशस्वी जायसवाल का विकल्प भी है। इसी वजह से रुतुराज का पाकिस्तानी में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट खेलना मुश्किल लग रहा है।
2. संजू सैमसन
टीम इंडिया के लिए अपने अंतिम वनडे में शतक लगाने वाले संजू सैमसन को भी श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में जगह नहीं मिली। चयनकर्ताओं ने शायद मन बना लिया है कि सैमसन अभी योजना का हिस्सा नहीं हैं और इसी वजह से उन्हें स्क्वाड से बाहर रखा गया है। ऐसे में संजू के लिए भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलना मुश्किल ही है।
1. रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा कई साल तक भारतीय टीम के लिए वनडे में नियमित सदस्य रहे हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है। वहीं, उनका विकल्प माने जाने वाले अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी अक्षर को ही चुना गया है और रिपोर्ट्स हैं कि अब शायद जडेजा हमें वनडे टीम में दोबारा ना दिखें। ऐसे में उनका भी अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल ही है।