Sanju Samson Record As an opener: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत आज से होगी। सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को ओपनर की भूमिका मिली है, जिसका खुलासा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किया था। सैमसन युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर पारी की शुरुआत करेंगे।
बतौर ओपनर संजू सैमसन का रिकॉर्ड
संजू सैमसन को इस नई भूमिका में देखने के लिए उनके फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। यह पहला मौका नहीं है, जब सैमसन पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। इससे पहले भी वह ओपनिंग करते हुए नजर आए हैं। संजू सैमसन ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में अब तक 26 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने पांच मैचों में पारी की शुरुआत की है। इस दौरान उन्होंने 21 की औसत से 105 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 161 से ऊपर का रहा है। ओपनिंग करते हुए सैमसन ने एक अर्धशतकीय पारी खेली है। इस हिसाब से देखा जाए, तो बतौर ओपनर उनका रिकॉर्ड कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा है।
सैमसन सीरीज के तीनों मैच खेलेंगे, ऐसे में उनकी कोशिश अब इस मौके का फायदा उठाने की होगी, ताकि वो टीम में अपनी जगह पक्की कर सकें। 2015 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले सैमसन अभी तक टीम के प्रमुख खिलाड़ी नहीं बन सके हैं।
गौरतलब हो कि ऋषभ पंत को आराम दिया गया है, इसी वजह से सैमसन का चयन टी20 सीरीज में हुआ है। जितेश शर्मा दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में स्क्वाड में शामिल किए गए हैं, लेकिन वो शायद बेंच गर्म करते हुई नजर आएंगे।
वहीं, सीरीज की शुरुआत होने से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका भी लगा। दरअसल, स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे बैक इंजरी के लिए सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह तिलक वर्मा को स्क्वाड में शामिल किया गया है, जो 9 महीनों बाद भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, रियान पराग, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।