संजू ने बताया कब बनाई थी एक ओवर में 5 छक्के लगाने की प्लानिंग, किया बड़ा खुलासा

शतक पूरा करने के बाद अभिवादन करते हुए संजू सैमसन (Photo Credit_X/@mufaddal_vohra)
शतक पूरा करने के बाद अभिवादन करते हुए संजू सैमसन (Photo Credit: X/@mufaddal_vohra)

Sanju Samson reveals planning behind hittign five sixes in an over: टीम इंडिया ने बांग्लादेश से 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच भी जीत लिया। दोनों ही टीमों के बीच खेली गई इस टी20 सीरीज का अंतिम मैच हैदराबाद में खेला गया, जहां भारत ने बांग्लादेश को 133 रन के बड़े अंतर से मात देकर सीरीज को 3-0 से जीत लिया। भारतीय टीम की इस जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का कोहराम देखने को मिला।

संजू सैमसन ने उड़ाई बांग्लादेशी गेंदबाजों की धज्जियां

इस टी20 सीरीज के पहले 2 मैच में नाकाम होने के बाद संजू सैमसन ने तीसरे टी20 मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी की। उन्होंने खतरनाक अंदाज में बैटिंग की और बांग्लादेशी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 40 गेंद में अपना शतक पूरा किया। इस स्टार खिलाड़ी ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 111 रन की तूफानी पारी खेली।

भारत के इस प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज ने वैसे तो पूरे मैच के दौरान बांग्लादेशी गेंदबाजों पर जबरदस्त डोमिनेट किया, लेकिन खासकर उन्होंने एक ओवर में लगातार 5 छक्के लगाने का जो कमाल किया, उस पल ने फैंस का दिल जीत लिया। संजू ने तूफानी रूप दिखाते हुए पारी के 10वें ओवर में बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज रिशाद हुसैन की आखिरी पांच गेंद पर हवाई शॉट खेले और 5 छक्के जड़े। मैच के बाद संजू ने खुद अपनी जुबां से 5 गेंद में 5 छक्के लगाने की प्लानिंग का खुलासा किया।

मैच के बाद संजू सैमसन ने कहा,

"इसकी एक लंबी कहानी है। मैं पिछले एक साल से एक ओवर में पांच छक्के लगाने की कोशिश कर रहा हूं। मैं इसका पीछा कर रहा था और यह आज हो गया।"

5 छक्के लगाकर संजू ने की युवराज सिंह के क्लब में एंट्री

एक ओवर में 5 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की खास लिस्ट में संजू ने अपनी जगह बना ली है, जिसमें युवराज सिंह भी शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में युवराज ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now