'बैक इन फॉर्म'- दूसरे टी20 में डक पर आउट होने पर शतकवीर संजू सैमसन का उड़ा जमकर मजाक 

Photo Credit: X@CricCrazyJohns
Photo Credit: X@CricCrazyJohns

Fans Reacts on Sanju Samson Duck: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गकेबेहरा में खेला जा रहा है, जिसमें मेजबानों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। एडेन मार्करम का ये फैसला टीम के लिए बिल्कुल सही साबित हो रहा है। पिछले मैच के शतकवीर संजू सैमसन दूसरे मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने दूसरी ही गेंद पर सैमसन को बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई। सैमसन डक पर आउट होने की वजह से अब सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।

दूसरे टी20 में संजू सैमसन के डक पर आउट होने को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर

(संजू सैमसन फॉर्म में वापस आ गए हैं!! फॉर्म अस्थायी है लेकिन क्लास स्थायी है, यह सहानुभूति मर्चेंट पंत के लिए एक सपना है।)

(संजू सैमसन शून्य पर आउट हुए। प्रशंसकों को आतिशबाजी की उम्मीद थी, लेकिन आज उनका दिन नहीं था।)

(संजू सैमसन यह सुनिश्चित करने के लिए आगे आए हैं कि जस्टिस गैंग वापस लौट आए।)

(संजू सैमसन ने हमेशा अपने प्रदर्शन से लोगों को जवाब दिया है। अब चाहे वो प्रशंसक हों या हेटर्स।)

(लगातार दो शतक के बाद संजू सैमसन 3 गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए।)

गौरतलब हो कि डरबन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में सैमसन का जबरदस्त फॉर्म देखने को मिला था। उन्होंने 47 गेंदों में शतक जड़ा था और 50 गेंदों में 107 रन की पारी खेली थी। उनकी पारी में 7 चौके और 10 छक्के शामिल थे। अपनी इस के दम पर उन्होंने अनगिनत रिकॉर्ड भी ध्वस्त किए थे और वह टी20 इंटरनेशनल में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने।

उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने पहले टी20 को 61 रन से जीतने में सफलता हासिल की थी। फैंस को उम्मीद थी कि सीरीज में आगे भी सैमसन अपनी लय को बरकरार रखने में सफल रहेंगे, लेकिन वह दूसरे मुकाबले में अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी। उनके अलावा अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी निराश किया। टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications