T20 लीग में संजू सैमसन को नहीं बनाया गया कप्तान, बड़े भाई को मिली अहम जिम्मेदारी; एक ही टीम में हैं दोनों शामिल

Neeraj
2025 IPL - Chennai Super Kings v Rajasthan Royals - Source: Getty
2025 IPL - Chennai Super Kings v Rajasthan Royals - Source: Getty

Sanju Samson In KCL 2025: केरल क्रिकेट लीग 2025 के मद्देनजर कोच्ची ब्लू टाइगर्स ने अपना कप्तान चुन लिया है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के भाई साली सैमसन को इस सीजन टीम की कमान सौंपी गई है। कोच्ची ने संजू को टीम का उपकप्तान बनाया है।

Ad

इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान और घरेलू क्रिकेट में केरल के लिए शानदार कप्तानी करने वाले संजू सैमसन को टीम की कमान न सौंपने का कोच्चि का फैसला हैरान कर देने वाला है। ऐसा पहली बार होगा जब सीनियर लेवल पर संजू अपने भाई की कप्तानी में खेलते दिखेंगे।

Ad

बेस प्राइस पर बिके साली

आपको बताते चले कि साली को कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 75 हजार के बेस प्राइस पर खरीदा है। 34 साल के साली पिछली बार भी केरल लीग का हिस्सा थे। उन्हें ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। उनका क्रिकेट करियर बहुत ही मामूली और इंजरी से भरा रहा है। इसके बावजूद फ्रेंचाइजी को साली के नेतृत्व क्षमता पर पूरा भरोसा है।

एक तरफ जहां साली को कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने उनके बेस प्राइस पर खरीदा, वहीं दूसरी ओर फ्रेंचाइजी ने संजू को खूब पैसे दिए। उन्हें टीम ने 26.80 लाख रुपये की मोटी रकम पर अपने साथ जोड़ा है। इस स्टार खिलाड़ी की बेस प्राइस तीन लाख रुपये थी। इसी के साथ संजू केरल लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

साली का करियर

साली का जन्म केरल के पुल्लुविला में 01 मार्च 1991 में हुआ था। साल 2021 में उन्होंने श्रीलंका में खेलते हुए लिस्ट ए डेब्यू किया था। इस वक्त वे बदुरेलिया स्पोर्ट्स क्लब से जुड़े थे। साली ने इस क्लब के लिए 6 मुकाबले खेले जिसमें 7.60 की औसत से 38 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 15 रन था। साली दाएं हाथ के बल्लेबाज और सीम गेंदबाज हैं।

साली ने एज ग्रुप लेवल पर केरल के लिए कई टूर्नामेंट खेले हैं। इनमें 2011-12 कूच बिहार ट्रॉफी (अंडर 19), 2015-16 सीके नायडू ट्रॉफी (अंडर 23) और 2025 बूची बाबू टूर्नामेंट में तीन मैच शामिल हैं। वह 2015 से केरल एजी ऑफिस की ओर से खेल रहे हैं। वे यहां पर काम भी करते हैं। बता दें कि साली का करियर चोट से काफी प्रभावित रहा है। नतीजतन वह लगातार क्रिकेट खेलने में सक्षम नहीं रहे हैं। साल 2021 में संजू ने अपने भाई साली के बारे में एक फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications