Sanju Samson Reaction on Playing for CSK: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 19वें सीजन को शुरू होने में अभी काफी लंबा समय बाकी है। हालांकि, कुछ फ्रेंचाइजी अगले सीजन के लिए अभी से ही हल्की-फुल्की तैयारियां करने में जुट गई हैं। इन दिनों राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को लेकर चर्चा चल रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम उन्हें अपने दल का हिस्सा बना सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी दावा किया गया है कि सीएसके इस धाकड़ बल्लेबाज को ट्रेड के जरिए अपने स्क्वाड में शामिल करने की योजना बना रही है। इसी बीच एक इवेंट संजू सैमसन की मजेदार प्रतिक्रिया से हिंट मिला कि उन्हें भी IPL 2026 में सीएसके की तरफ से खेलने में दिलचस्पी है।
संजू सैमसन ने CSK के लिए खेलने को लेकर दिया हिंट
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसे देखने से पता चल रहा है कि सैमसन भी उसमें हिस्सा लेने पहुंचे हैं। वीडियो में जब कुछ लोग सैमसन से इन दिनों चल रही चर्चाओं के बारे में बात कर रहे होते हैं, तो वहां मौजूद फैंस में से एक फैन RR के कप्तान से कहता है,
"संजू, मैं चाहता हूं कि आप सीएसके के लिए खेलो।"
फैन की इस बात को सुनने के बाद सैमसन स्माइल करते हुए नजर आते हैं।
आप भी देखें ये वीडियो:
दाएं हाथ का ये स्टार बल्लेबाज अगर सीएसके में शामिल होता है, तो ये टीम काफी अच्छी खबर होगी। इसकी वजह ये है कि एमएस धोनी आईपीएल 2026 में खेलेंगे या नहीं, इसके बारे में कुछ भी कह पाना अभी काफी मुश्किल है। ऐसे में सैमसन के होने से टीम को धोनी का बढ़िया विकल्प मिलेगा। फ्रेंचाइजी भी इस बात को अच्छे से जानती है।
संजू सैमसन का आईपीएल करियर
सैमसन के आईपीएल करियर की बात करें, तो उन्होंने अपना डेब्यू राजस्थान रॉयल्स की तरफ से किया था। इस दौरान 2016 और 2017 में वो दिल्ली कैपिटल्स की भी हिस्सा रहे। लेकिन पिछले 8 सीजन से वो RR का अहम हिस्सा बने हुए हैं। सैमसन इस मेगा इवेंट में अब तक 177 मैच खेल चुके हैं और 4704 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 26 अर्धशतक निकले हैं।