Sanju Samson Unlikely For India Champions Trophy Squad : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। खबरों के मुताबिक इस हफ्ते के आखिर में भारत के स्क्वाड का ऐलान हो सकता है। वहीं भारतीय टीम में किसका सेलेक्शन होगा और किसका नहीं होगा, इसको लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर बड़ा अपडेट आया है। खबरों के मुताबिक संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मौका मिलना मुश्किल है। इसकी वजह यह है कि सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेला था और उसी वजह से उनका चैंपियंस ट्रॉफी टीम में चयन होना मुश्किल माना जा रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अहम खबर निकलकर सामने आई कि केएल राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी में अगर सेलेक्ट किया जाता है तो फिर वो स्पेशलिस्ट बैटर के तौर पर सेलेक्ट होंगे। इसका मतलब कि उनसे विकेटकीपिंग नहीं कराई जाएगी। अगर केएल राहुल चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे तो फिर ऋषभ पंत का बैकअप विकेटकीपर सेलेक्टर्स को पिक करना होगा। तब ऐसी स्थिति में संजू सैमसन के लिए दरवाजा खुल सकता था लेकिन अब खबर आ रही है कि वो इस रेस में पीछे हो गए हैं।
संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेलने का किया था फैसला
ऋषभ पंत के बैकअप के लिए अब तीन खिलाड़ी ध्रुव जुरेल, इशान किशन और संजू सैमसन बचे हैं। इशान किशन का तो पहले ही पत्ता कट चुका है। ऐसे में जुरेल और सैमसन के बीच लड़ाई थी और इस रेस में जुरेल आगे निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। संजू सैमसन ने निजी कारणों की वजह से केरल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का फैसला नहीं किया था और इसी वजह से उनका मामला थोड़ा कमजोर पड़ गया है। ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन दोनों ही खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में सेलेक्ट किया गया है।
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। अब अगर जुरेल को चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में चुना जाना है तो फिर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम में चुना जा सकता है।