Gautam Gambhir viral vidoe about Sanju Samson: भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल की शुरुआत श्रीलंका दौरे से होनी है लेकिन उससे पहले टी20 और वनडे सीरीज के लिए चुने गए स्क्वाड में उनका प्रभाव साफ तौर पर देखा जा सकता है। श्रीलंका में 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों के लिए बीसीसीआई ने गुरुवार को स्क्वाड घोषित कर दिए। कुछ खिलाड़ियों को गंभीर के आने का फायदा मिला और उनकी टीम में वापसी हुई, जबकि कुछ नए नाम भी अपनी किस्मत चमकाने में सफल रहे। हालांकि, इन सब के बीच संजू सैमसन को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया।
संजू सैमसन को ज्यादातर मौके नियमित खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में ही मिलते हैं और उन्होंने इस दौरान अच्छा भी किया है। पिछली बार सैमसन को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में मौका मिला था और उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपने आखिरी 50 ओवर के मुकाबले में जबरदस्त जड़ा था। हालांकि, इसके बावजूद अब उन्हें वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया और श्रीलंका के खिलाफ 2 अगस्त से शुरू हुई सीरीज के लिए नहीं चुना गया है।
गौतम गंभीर का संजू सैमसन को लेकर पुराना वीडियो हुआ वायरल
संजू सैमसन के ड्रॉप होने के बाद से सोशल मीडिया पर काफी हलचल है। वहीं, गौतम गंभीर का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह सैमसन की काफी तारीफ कर रहे हैं और उन्हें वनडे फॉर्मेट में खिलाए जाने की बात कह रहे हैं। उस वीडियो में गंभीर कह रहे हैं कि संजू का वनडे न खेलना टीम इंडिया का नुकसान है। उन्हें भी विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह समर्थन मिलना चाहिए और वह दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बताया।
हालांकि, अब गंभीर ने हेड कोच के रूप में अपनी पहली ही वनडे सीरीज से सैमसन को ड्रॉप कर दिया। इसी वजह से फैंस काफी नजर चल रहे हैं और गंभीर की आलोचना भी कर रहे हैं। इस बल्लेबाज को वनडे स्क्वाड में भले ही ना चुना गया हो लेकिन वह टी20 टीम का हिस्सा हैं। सैमसन चाहेंगे कि वह अच्छा प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं और नए हेड कोच को एक कड़ा संदेश दें।