श्रीलंका दौरे से वापसी करेगा इंग्लैंड का तेज गेंदबाज, टीम की हुई घोषणा 

England v India - 2nd Vitality IT20
दिग्‍गज तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन के साथ सकिब महमूद

इंग्‍लैंड की ए टीम (England A cricket team) फरवरी में श्रीलंका दौरे (England's tour of Sri Lanka) पर सीमित ओवर सीरीज के लिए जाएगी, जिसके जरिये तेज गेंदबाज साकिब महमूद (Saqib Mahmood) प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। महमूद पीठ में स्‍ट्रेस फ्रैक्‍चर के कारण 2022 घरेलू अंतरराष्‍ट्रीय सीजन से बाहर थे।

Ad

25 साल के महमूद ने 2022 में इंग्‍लैंड के वेस्‍टइंडीज दौरे पर प्रभावित किया था। तब उन्‍होंने टेस्‍ट डेब्‍यू किया और दो मैचों में 6 विकेट लिए थे। हालांकि, इसके बाद मई में उन्‍होंने लंकाशायर के लिए ग्‍लोसेस्‍टरशायर के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप का एकमात्र मैच खेला था।

साकिब महमूद अक्‍टूबर में यूएई में तेज गेंदबाज रिहैब प्रोग्राम का हिस्‍सा थे, जहां उनके साथी तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स भी थे। कार्स को पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्‍लैंड टीम में शामिल किया गया था। उन्‍हें पैर में चोट लगी थी।

यॉर्कशायर के तेज गेंदबाज मैट फिशर उन चार खिलाड़‍ियों में से एक हैं, जिन्‍हें लाल और सफेद दोनों गेंदों की सीरीज के लिए चुना गया है। फिशर ने महमूद के साथ ही बारबाडोस में टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। समरसेट के कप्‍तान टॉम एबेल, लंकाशायर के बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टली और एसेक्‍स के तेज गेंदबाज सैम कुक को भी दोनों 16 सदस्‍यीय टीम में जगह मिली है।

टेस्‍ट टीम में दो अन्‍य कैप्‍ड खिलाड़‍ियों एलेक्‍स लीस और हसीब हमीद को शामिल किया गया है। इंग्‍लैंड टीम के कई स्‍टार खिलाड़ी आगामी एसए20 और आईएलटी20 में हिस्‍सा लेंगे, जिसके चलते युवाओं पर भरोसा जताया जा रहा है। इंग्‍लैंड अंडर-19 के तीन खिलाड़‍ियों जैकब बेथल, टॉम प्रेस्‍ट और जेम्‍स रीयू भी टीम का प्रमुख हिस्‍सा होंगे।

ईसीबी परफॉर्मेंस निदेशक मो बोबट ने कहा, 'यह ए टीम के लिए शानदार मौका है कि उप-महाद्वीप में अपना परीक्षण करें। यह उनके विकास के लिए शानदार मौका है। स्‍क्‍वाड का चयन प्रत्‍येक खिलाड़ी के व्‍यक्तिगत प्रदर्शन को देखते हुए किया गया है।'

इंग्‍लैंड लायंस का टेस्‍ट स्‍क्‍वाड : टॉम एबेल, जोश बोहानन, जैक कार्सन, सैम कुक, मैट फिशर, नाथन गिलक्रिस्‍ट, टॉम हेन्‍स, हसीब हमीद, टॉम हार्टली, जैक हेंस, लिंडन जेम्‍स, एलेक्‍स लीस, लियाम पैटरसन-व्‍हाइट, ओली रोबिंसन, जैमी स्मिथ, जोश टंग।

इंग्‍लैंड लायंस वनडे स्‍क्‍वाड : टॉम एबेल, टॉम बेंटन, जैकब बेथल, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जॉर्डन कॉक्‍स, मेसन क्रेन, मैट क्रिचली, मैट फिशर, सैम हेन, टॉम हार्टली, टॉम लेमनबी, साकिब महमूद, टॉम प्रेस्‍ट, जेम्‍स रीयू और ल्‍यूक वुड।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications