Saqlain Mushtaq Big Challenge To Indian Team : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा। उन्हें दो लगातार मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। पाकिस्तानी फैंस को सबसे ज्यादा भारत के खिलाफ मिली हार चुभी। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के बीच जिस तरह का मुकाबला हुआ, उसे देखने के बाद हर कोई यही कह रहा है कि टीम इंडिया पाकिस्तान से काफी आगे है।
सकलैन मुश्ताक ने दिया भारत को बड़ा चैलेंज
वहीं इस चीज को लेकर अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज सकलैन मुश्ताक ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच बेस्ट टीम का फैसला करने के लिए टीम इंडिया को एक बड़ा चैलेंज दिया है। सकलैन मुश्ताक ने कहा है कि अगर भारतीय टीम वाकई में सबसे बेस्ट है तो फिर उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ 10 टेस्ट, 10 वनडे और 10 टी20 मैच खेलना चाहिए। इसके बाद सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा कि कौन सी टीम बेस्ट है।
भारत और पाकिस्तान के बीच राइवलरी पिछले काफी समय से चली आ रही है। एक जमाना था जब पाकिस्तान की टीम लगातार भारत को हराती थी लेकिन अब उल्टा हो गया है। अब टीम इंडिया पाकिस्तान को हराती है। खासकर आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत का पलड़ा हमेशा से ही पाकिस्तान के खिलाफ भारी रहा है। हाल के सालों में टीम इंडिया पूरी तरह से पाकिस्तान के ऊपर हावी रही है। हालांकि सकलैन मुश्ताक का मानना है कि अगर दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज होगी तभी पता चल पाएगा कि कौन ज्यादा बेहतर है।
सकलैन मुश्ताक बन सकते हैं पाकिस्तान के अगले कोच
आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबान है लेकिन टूर्नामेंट से सबसे पहले बाहर हो गई। न्यूजीलैंड और भारत से हार के बाद पाकिस्तान का सफर टूर्नामेंट में समाप्त हो गया। जब मेजबान देश ही पहले राउंड से बाहर हो जाए तो फिर फैंस का गुस्सा होना लाजिमी है। ऐसी भी खबरें हैं कि सकलैन मुश्ताक को पाकिस्तान का अगला हेड कोच बनाया जा सकता है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक सकलैन मुश्ताक और पीसीबी के बीच बातचीत हो चुकी है और सकलैन ने पाकिस्तान टीम की कोचिंग का ऑफर स्वीकार कर लिया है।