Fan Wishes Sara Tendulkar bollywood debut: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया की मशहूर हस्तियों में से एक हैं। दिग्गज क्रिकेटर के घर जन्म लेने के बावजूद सारा तेंदुलकर अपनी पहचान बनाने में लगी हुई हैं, उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद अपना रास्ता बदला और मॉडलिंग में अपना करियर बनाने का फैसला किया। अब इसके दम पर वह देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। भारतीय और विदेशी दोनों फैंस का प्यार सारा तेंदुलकर को खूब मिलता है।
सारा तेंदुलकर की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग से ही अंदाजा लग जाता है कि फैंस उन्हें कितना प्यार करते हैं। सारा तेंदुलकर के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 7.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो सारा की हर पोस्ट पर हजारों कमेंट और लाइक करते हैं। इसी बीच सारा तेंदुलकर के इंस्टाग्राम अकाउंट को टैग करते हुए उनकी कई तस्वीरें शेयर की गई हैं। जिसे देख एक फैन ने उन्हें बॉलीवुड में डेब्यू करने की सलाह दी। साथ ही यह भी बताया कि उन्हें किस हीरो के साथ फिल्म करनी चाहिए।
फैन ने सारा तेंदुलकर को बॉलीवुड में डेब्यू करने की दी सलाह
मंगलवार शाम सारा तेंदुलकर के इंस्टाग्राम अकाउंट को टैग करते हुए पोस्ट शेयर की गई है। जिसमें वह हॉट पोज देती हुई नजर आ रही हैं। शेयर की गई तस्वीरों में सारा की फिजिक, स्टाइल सब कुछ बेहद कमाल का लग रहा है। सारा अपनी सुंदरता से बॉलीवुड किड्स को कड़ी टक्कर देती हैं। वहीं फैंस भी उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
इसी बीच इस पोस्ट पर एक खास कमेंट देखने को मिला। एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि मैं कामना करता हूं कि आप जल्द ही किसी फिल्म में काम करें और आपकी पहली फिल्म ऋतिक सर के साथ होगी और वह ब्लॉकबस्टर होगी।

सारा तेंदुलकर ने अभी तक बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है, वो फिल्मों में काम करेंगी या नहीं इस बारे में सारा ने कभी कुछ नहीं बताया। लेकिन उनकी फिल्मों के बारे में अक्सर चर्चा होती रहती है कि वह बॉलीवुड में डेब्यू कब करेंगी।