Fan comment on Sara Tendulkar and Shubman Gill relationship rumors : क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया की मशहूर हस्तियों में से एक हैं। सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और मॉडल हैं। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर होने की वजह से सारा तेंदुलकर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं एवं अपने वीडियो और फोटो से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। फैंस भी उन्हें देखना कितना पसंंद करते हैं यह बात उनके सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से साफ जाहिर होती है।
सारा तेंदुलकर की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। इसी बीच सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उनके और शुभमन गिल के रिश्ते पर काफी चर्चा हो रही है। आपको बताते हैं पूरा मामला।
सारा तेंदुलकर की पोस्ट पर भड़का फैन
सारा तेंदुलकर ने सोमवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह हॉर्स राइडिंग करती हुई नजर आ रही हैं। वहीं उन्होंने अपनी तस्वीर पर लिखा कि 2024 खत्म होने से पहले मैने सारे एडवेंचर पूरे कर लिए हैं। सारा तेंदुलकर पिछले काफी समय से वीडियो पोस्ट कर रही हैं जिसमें वह कभी वाटर राइडिंग तो कभी साइकिल चलाती हुई नजर आईं। वहीं अब सारा हॉर्स राइडिंग करती हुई नजर आ रही हैं। सारा की इस पोस्ट पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
वहीं सारा तेंदुलकर की इस पोस्ट पर कई कमेंट भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल के नाम के भी देखने को मिले। जैसे हमारी भाभी कैसी हो सारा जैसी हो, भाभी गिल को बोलो बैटिंग पर ध्यान दे। वहीं एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि उसके बारे में तो नहीं पता लेकिन मैं इस 'हमारी भाभी कैसी हो' ट्रेंड से बुरी तरह चिढ़ गई हूं, भाई जीने दो दोनो को।
बता दें कि सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल का नाम अक्सर ही एक साथ जोड़ा जाता है। कई बार जब शुभमन क्रिकेट के मैदान पर खेल रहे होते हैं उस दौरान भी सारा के नाम के नारे कई बार सुनने में आ चुके हैं। जबकि गौर करने वाली बात यह है कि सारा और शुभमन गिल एक दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो भी नहीं करते हैं।