Fans comment on Sara Tendulkar Instagram post: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर इन दिनों अपना अलग अंदाज फैंस के सामने पेश कर रही हैं। सारा अपनी तस्वीरों और वीडियो से फैंस का ध्यान खींचती रही हैं। अपनी फिटनेस के लिए मशहूर सारा तेंदुलकर इन दिनों एडवेंचर के शौक को पूरा कर रही हैं। पिछले काफी समय से सारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर रही हैं जिसमें वह कभी साइकिल चलाती हुई नजर आती हैं तो कभी वाटर राइडिंग करती हुई नजर आती हैं। वहीं सारा ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें पर हॉर्स राइडिंग करती हुई नजर आ रही थीं।
वहीं सारा तेंदुलकर ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह समुद्र में जेटस्की चलाती हुई नजर आ रही हैं। सारा के इस वीडियो की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। आपको बताते हैं पूरा मामला और इसी के साथ सारा तेंदुुलकर का वीडियो भी दिखाते हैं।
सारा तेंदुलकर का वीडियो देख भड़के फैंस
सारा तेंदुलकर ने रविवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फ्लोरोसेंट बिकनी पहनकर समुद्र के अंदर जेस्टिका चलाती हुईं नजर आ रही हैं। वीडियो में सारा तूफानी स्पीड में किसी के साथ रेस लगाती हुईं भी नजर आ रही हैं। सारा तेंदुलकर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सारा का यह वीडियो काफी दिलचस्प है लेकिन फैंस को सारा का यह अंदाज पसंद नहीं आया जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल, फैंस का मानना है कि सारा तेंदुलकर दिग्गज क्रिकेटर के परिवार से आती हैं, सारा तेंदुलकर का इस तरह से बिकनी पहनना और उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डालना गलत है। जिसके चलते एक फैन ने सारा तेंदुलकर की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि आखिरकार तुमने अपने पिता की वैल्यू खत्म कर दी, आज तक बहुत से लोग तुम्हें बहन की तरह देखते हैं। लेकिन यह जारी नहीं रहेगा... वहीं एक अन्य ने कमेंट कर लिखा कि तुम्हारे पापा को भारत रत्न मिला इस तरह के छोटे कपड़े पापा और भारतीय परिधान का मजाक बना सकते हैं।