रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की पसंदीदा टीमों में से एक है और टीम का फैनबेस भी गजब का है। सोशल मीडिया पर भी आरसीबी के चाहने वालों की संख्या लाखों में है। पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) भी बेंगलुरु की इस फ्रेंचाइजी की प्रशंसक लगती हैं।
सारा ने इंस्टाग्राम के जरिये अपनी उस गलती के बारे में खुलासा किया जो वह आरसीबी को लेकर हमेशा करती हैं। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक नोटबुक की तस्वीर शेयर की है और साथ में कैप्शन में लिखा,
मैं गलती से RBC के बजाय RCB लिखती रहती हूं।
गौरतलब है कि सारा के पिता सचिन और भाई अर्जुन तेंदुलकर दोनों ने आईपीएल में आरसीबी के लिए कभी नहीं खेला है। सचिन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलते हुए की थी और उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला भी इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेला था। सारा के छोटे भाई अर्जुन तेंदुलकर भी मुंबई इंडियंस के साथ 2021 से जुड़े हुए हैं। दूसरी ओर सारा खुद भी आरसीबी को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करती हैं।
आरसीबी और मुंबई इंडियंस दोनों ही आईपीएल की प्रमुख टीमों में से एक हैं और पहले सीजन से इस लीग का हिस्सा हैं। आरसीबी ने इस टूर्नामेंट में अब तक तीन बार फाइनल तक का सफर तय किया है लेकिन एक बार भी ट्रॉफी जीत पाने में सफल नहीं हो पाई है।
दूसरी ओर मुंबई ने 2013 में अपनी पहली ट्रॉफी रोहित शर्मा की अगुवाई में जीती थी और अब तक ये टीम पांच बार विजेता बन चुकी है। मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम रही है। आईपीएल 2023 में एक बार फिर रोहित मुंबई का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। जबकि विराट कोहली ने 2021 में कप्तानी छोड़ दी थी और अब इस टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी हैं।